#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (03 मार्च 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, March 3, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (03 मार्च 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला परामर्शी समिति की बैठक
  • विभिन्न मांगों को लेकर जुलुस निकाला
  • पंचमुखी हनुमान मंदिर की वर्षगांठ पर भक्ति जागरण का आयोजन
  • अफवाहों से बचें, अपना समय आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं

गोला खबर

  • ममता देवी ने नहर निर्माण कार्य पूरा कराने की किया मांग
  • बकाया वेतन को लेकर विधायक ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात

चितरपुर खबर

  • सरस्वती विद्या मन्दिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में हुई नोवेल कोरोना वायरस-कोविड-19 की जांच
  • सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने का प्रयास

 

खबरे विस्तार से

 

अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला परामर्शी समिति की बैठक

रामगढ़। बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री की अध्यक्षता में जिला परामर्शी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्वेता अमृता लकड़ा से जिले में खाद्य पदार्थों के व्यापार से जुड़े व्यवसायिकों के निबंधन एवं अनुज्ञप्ति  के प्रति हुए कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को जल्द से जल्द जिले के सभी खाद्य पदार्थों से जुड़े व्यापारियों का निबंधन एवं अनुज्ञप्ति का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को नियमित रूप से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण कर खाद्य पदार्थों का सैंपल जांच केंद्र भेजने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को बताया गया कि जिले में लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से फूड सेफ्टी वैन, नियमित रूप से सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण सहित अन्य माध्यमों से ऑन द स्पॉट खाद्य पदार्थों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, खाद्य कारोबार क्षेत्र के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

===========================

विभिन्न मांगों को लेकर जुलुस निकाला

रामगढ़। बुधवार को झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा रामगढ़ जिला इकाई के नेतृत्व में एक आयोजन किया। जिसमे रामगढ़ भाकपा माले कार्यालय से लेकर एसडीओ कार्यालय तक जुलुस निकाली गई। इसके संचालन धनलाल ने किया। इस दौरान रैली में सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष अपने हाथों में झंडा बैनर लिए नारे लगाते हुए मांग कर रहे थे कि सभी ग्रामीण गरीबों को राशन किरासन उपलब्ध कराने की गारंटी करो, भूमिहीनो एवं गरीबों को जमीन एवं आवास दो, ग्रामीण व प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में काम दो, मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम और ₹500 मजदूरी दो, काम नहीं तो भत्ता दो, सभी वृद्धों को पेंशन दो, गैरमजरुआ जमीन का रसीद काटो आदि नारे लगाए। एक प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ को जिला उपायुक्त के नाम मांग पत्र सुपुर्द किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष देवकीनंदन बेदिया, सचिव- करमा मांझी, नरेश बडाईक, विगेंद्र ठाकुर, नीता बेदिया, कांति देवी,जयवीर हंसदा, जयनंदन गोप ,मानकी टूडू, रामबृक्ष बेदिया, लालचंद बेदिया, लाका वेदिया, सुरेश बेदिया, शंकर मुंडा, गीता देवी, रंजीत बेदिया, जीतू बेदिया, लालमोहन मुंडा निर्मल पहन, दिलेश्वर महतो, जलेश्वर महतो ,प्रेम सागर महतो, देवानंद गोप, सोहन बेदिया, दीपन महतो आदि मौजूद रहे।

===========================

पंचमुखी हनुमान मंदिर की वर्षगांठ पर भक्ति जागरण का आयोजन

रामगढ़। नगर परिषद क्षेत्र के अरगड्डा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उन्होंने मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किये। साथ ही लोगों को सम्बोधित करते हुए युगेश बेदिया ने कहा कि भक्ति में अपारशक्ति है। इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से मानसिक विकार दूर होता है। साथ ही लोगों में नई ऊर्जा का भी संचार होता है। साथ मनोज़ कुमार महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि भक्ति में ही शक्ति है। स्वच्छता अभियान पर भी बल देते हुए कहा कि मंदिर व अपने आसपास फैले गंदगी को साफ कर स्वच्छ व सुंदर समाज बनाने का संकल्प लें। साथ ही जागरण प्रोग्राम को शांतिपूर्वक रूप से आनंद उठाये। जागरण टीम के कलाकारों ने रातभर एक से बढ़कर एक भक्ति गीत और राधा कृष्ण के प्रेम प्रसंग का दृश्य प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को नाचने के लिए विवश कर दिया। जागरण मंडली के साथ साथ श्रद्धालु भी भक्ति गीतो पर जमकर झूमे। झूमने में महिला श्रद्धालु भी पीछे नहीं रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद प्रतिनिधि रंजीत पासवान, रंधीर गुप्ता, सतेन्द्र महतो, राजेन्द्र महतो, नरेश महतो, नितेश नायक,दिलीप पासवान,राजेश गुप्ता,भगवान दास,ज्ञानचन्द विश्वकर्मा,राजेश गुप्ता,भगवान करमाली, पप्पू, वीरा, शैलेश, वशिष्ठ, मुकेश, दीपक, सूरज, राहुल, राजा, मनु कुमार आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

===========================

अफवाहों से बचें, अपना समय आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं

रामगढ़। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के वैसे व्यक्ति जो कि लंबे समय से बीमार हैं अथवा किसी रोग से ग्रसित हैं वे अब कोरोना का टीका ले सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 4 मार्च 2021 के लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें सदर अस्पताल रामगढ़, सीसीएल हॉस्पिटल नईसराय रामगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू, पीवीयूएनएल पतरातु, रेफरल अस्पताल भरेच नगर रामगढ़ एवं द होप हॉस्पिटल रांची रोड रामगढ़ है। इन 8 केंद्रों में से 7 केंद्रों पर सभी को निशुल्क रूप से कोरोना का टीका दिया जाएगा। जबकि निजी, द होप हॉस्पिटल रांची रोड रामगढ़ पर कोरोना का टीका लेने के लिए व्यक्ति को ₹250 का भुगतान करना होगा। केंद्र पर आने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को अपने मोबाइल नंबर के साथ पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि लाना होगा, जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जो कि लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित है को अपने मोबाइल नंबर के साथ रोग से संबंधित चिकित्सक द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र तथा उपरोक्त दर्शाए गए पहचान पत्रों में से किसी एक के साथ केंद्र पर आना होगा।

===========================

ममता देवी ने नहर निर्माण कार्य पूरा कराने की किया मांग

गोला। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रामगढ़ विधायक ममता देवी ने शून्यकाल के माध्यम से भैरवी जलाशय से निकलने वाली नहर निर्माण की मांग की है। ताकि किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सके। रामगढ़ विधायक ने कहा कि गोला प्रखंड के भैरवी जलाशय से निकलने वाली नहर का निर्माण बरसों पहले प्रारंभ किया गया था। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण बरसों बीत जाने के बाद भी नहर का निर्माण पूरा नहीं हो सका है, जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

===========================

बकाया वेतन को लेकर विधायक ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात

गोला। रामगढ़ जिला आऊटसोर्सिंग कर्मी का महीनों से बकाया वेतन का भुगतान को लेकर  स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिल विधायक ममता देवी ने किया बात। बातों को सुनने के बाद मंत्री ने आश्वासन दिया की इसी महीना में सभी को वेतन दिया जायेगा और निकाले गए कर्मचारी को भी वापस काम में रखा जायेगा। उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि कमलेश महतो ने दिया।

===========================

सरस्वती विद्या मन्दिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में हुई नोवेल कोरोना वायरस-कोविड-19 की जांच

चितरपुर। सीसीएल रजरप्पा आवासीय कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में बुधवार को नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर ,रामगढ़ के आदेशानुसार की गई। इस जांच में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं,कक्षा दशम एवं द्वादश के छात्र छात्रा, कर्मचारी सम्मिलित हुए। जांच में नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार महतो, सीएचओ सलोनी कुजूर, ड्रेसर अरविंद कुमार, एएनएम अमिता कुजूर, ओटीपी जेनरेटर शिक्षक थेकामेश्वर महतो, संजय कुमार, सहिया दीदी सुनीता देवी, सुनीता पोद्दार, सुलेखा देवी, बीटीटी कंचन देवी, समन्वयक कमल साव, विक्की नायक, की प्रमुख भूमिका रही। कुल 170 लोगों की जांच की गई। इस अवसर पर प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह, उप प्राचार्य अनिल कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षकाएँ उपस्थित थे।

===========================

सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने का प्रयास

चितरपुर। चितरपुर प्रखण्ड के मायल गंवादेवती निवासी मुखलाल महतो द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस बाबत गांव के दर्जनों लोग रजरप्पा थाना पहुंच कर उसके खिलाफ लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेदन के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि मायल पंचायत स्थित मुंडा टोली से गंवादेवती टुंगरी तक जाने वाले एक मात्र सार्वजनिक रास्ते मे मुखलाल महतो पिता सोहराय महतो द्वारा जबरन सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। कार्य  रोकने पर वह गाली गलौज व जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल कर हमलोगों को भगा देता है। थाना में आवेदन देकर ग्रामीणों ने जांच कर उचित कार्यवाई करने की मांग किया है। जिसके बाद मंगलवार शाम को रजरप्पा पुलिस कार्य स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन किया। साथ ही मुखलाल महतो को अभी कार्य रोकने का निर्देश दिया है। थाना में दिए आवेदन में तिवारी टोप्पो, बिजय मुंडा, दीपक मुंडा, विशेश्वर कुमार, केदार नाथ महतो, महेंद्र महतो, घनश्याम महतो, नरेश महतो, बिनोद नायक, मुकेश मुंडा, हेमलाल मुंडा, राजेश मुंडा, जितनी देवी, उषा देवी, माला देवी, दुखनी देवी, पार्वती देवी, कलावती देवी, रिंकी देवी, ललिता देवी, सोमर मुंडा, कदमी देवी आदि मौजूद रहे। 

 

 Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us