मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- अरगडा मे पानी व बिजली की समस्या को लेकर महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र
- विश्व जल दिवस के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
- टीडीएस, टीसीएस के प्रावधानों के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन
- डिवाइन ओंकार मिशन के द्वारा किया लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन
- विधायक ने स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज की सुविधा मुहैया कराने की मांग
- नमामि गंगे योजना के तहत हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन
- 20 मार्च को निम्न क्षेत्रों में होगा विशेष कोरोना टीका करण शिविर का आयोजन
- 20 मार्च से 27 मार्च तक चलने वाले विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर हेतु जिला नियंत्रण कक्ष गठित
खबरे विस्तार से
अरगडा मे पानी व बिजली की समस्या को लेकर
महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र
रामगढ़। शुक्रवार को युवा आदिवासी जन परिषद ने
महाप्रबंधक अरगडा एरिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अरगडा एरिया के
झोपड़ी टोला में बरसों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वही अरगडा झोपड़ी में
ज्यादातर आदिवासी बहुल की जनसंख्या है और
उन्हें पानी के लिए बरसों से अरगडा मैगजीन के पास है लाना पड़ता है। जिससे उन्हें
काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एवं अरगड्डा कोयलांचल में प्रत्येक दिन 2 घंटे
का सुबह शाम लोड शैडिंग की जाती है जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में असुविधा होती
है मौके पर आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष सोमदेव करमाली, आदिवासी
जन परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार वेदिया, अमर मुंडा, संदीप
बेदिया, करण बेदिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
===================
विश्व जल दिवस के तहत आयोजित होने वाले
कार्यक्रमों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
रामगढ़। शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में
उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में 22 जनवरी को विश्व जल दिवस को लेकर जिले के
अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक का आयोजन किया
गया। बैठक
के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार
सिन्हा ने उपायुक्त संदीप सिंह को जानकारी दी कि विश्व जल दिवस के तहत रामगढ़ जिले
में 19 मार्च से 22 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिनमें
आज जिले के विभिन्न कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में जल संरक्षण संबंधित विषयों पर
निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 20 मार्च को जिले
के सभी सरकारी कार्यालयों, प्रखंड कार्यालयों, विद्यालयों, स्वास्थ्य
केंद्रों आदि में जल संरक्षण से संबंधित शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। 21
मार्च को जिले के विभिन्न पंचायतों में जल सहियाओं के माध्यम से जल पर चर्चा का
आयोजन किया जाएगा जिसमें जल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी एवं 22
मार्च को सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय जलसहिया सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा
जिनमें विश्व जल दिवस का महत्व, जल संरक्षण, वर्षा
जल संरक्षण आदि संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उक्त बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, प्रभारी
पदाधिकारी विकास शाखा, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक
अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सभी प्रखंड
विकास पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित
थे।
===================
टीडीएस, टीसीएस के प्रावधानों के तहत हुआ
कार्यशाला का आयोजन
रामगढ़। टीडीएस टीसीएस के विभिन्न प्रावधानों से
जिले के सभी वरीय अधिकारियों एवं कर्मियों को अवगत कराने के उद्देश्य से शुक्रवार
को जिला समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त
नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला
के दौरान सभी कार्यालय प्रधान, सभी निकासी एवं व्यवयं पदाधिकारी तथा
उनके अधीनस्थ बिल क्लर्क, वित्त से संबंधित कार्य करने वाले
कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान टीडीएस/ टीसीएस के तहत टीडीएस क्या है, टीडीएस
कर कब काटा जाता है, स्रोत से काटे गए कर को सरकार के पास कब जमा
करवाया जाए, केवल इलेक्ट्रॉनिक विधि से टीडीएस कौन जमा कर
सकता है, टीडीएस प्रमाण पत्र का प्रारूप क्या है और यह
टीडीएस प्रमाण पत्र कितनी बार दिया जा सकता है, टीडीएस प्रमाण
पत्र जारी करने की दय तिथि, आयकर कटौती एवं संग्रहण को सरकारी खाता
में जमा कराने की अवधि, विभिन्न मदों के भुगतान प्राप्ति पर कर
संग्रहण का विवरण, टीडीएस के संबंध में ध्यान देने योग्य अति
महत्वपूर्ण बातें, टीडीएस के उल्लंघन का प्रभाव जुर्माना एवं दंड
आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उक्त कार्यशाला के दौरान सहायक आयकर
आयुक्त टीडीएस परिक्षेत्र,अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, आयकर
अधिकारी टीडीएस वार्ड बोकारो, नोडल पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता
रजनी रजनी नाइन द्वार जिले के विभिन्न कार्यालयों के कार्यालय प्रधान कर्मियों
सहित अन्य उपस्थित थे।
===================
डिवाइन ओंकार मिशन के द्वारा किया लोगों के
मोतियाबिंद का ऑपरेशन
रामगढ़। शुक्रवार को ओंकार आई हॉस्पिटल में रांची
के नेत्र चिकित्सक डॉ नवीन कुमार ने 15 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया।
जिसमें ऑपरेशन के साथ-साथ लेंस प्रत्यारोपण, चश्मा, दवाई
और रहना खाना के साथ ही साथ एक-एक कंबल
देकर विदाई किया गया। इस कार्यक्रम के विदाई समारोह के अवसर पर रामगढ़ के प्रतिष्ठित
व्यव्सायी सह समाजसेवी मति उषा जैन अपने सपरिवार और साथ में उडीसा से आये
चन्द्रमोहन मोहन्ता, गोबरधन बेहरा ने उपस्थित होकर यह पुण्य कार्य
अपने हाथों संपन्न करवाया। इस विदाई समारोह के अवसर पर उषा जैन और उनका परिवार, चन्द्रमोहन
मोहन्ता, गोबरधन बेहरा, माता सुरेंद्र देवी, नीतू
नागी, पी मोहंता, गीता, पूजा, सुरती
बिरसा, राधेश्याम और तमाम लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
===================
विधायक ने स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज की
सुविधा मुहैया कराने की मांग
रामगढ़। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रामगढ़
विधायक ममता देवी ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पुरबडीह, साड़म, कोराम्बे, कुल्ही, नेमरा, बेटुल, सोनडिमरा, संग्रामपुर, सुतरी, मुरपा, खोखा, पोटमदगा इत्यादि स्थानों के स्वास्थ्य/उप स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज
की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र
के कई स्वास्थ्य/ उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण होने का बाद भी वहां इलाज की
व्यवस्था नहीं की गई है, जिस कारण
स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ममता देवी ने सरकार से मांग की
है कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी निर्मित स्वास्थ्य केंद्रों पर अविलंब
स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए। साथ ही सभी पंचायत जहां स्वास्थ्य
केंद्रों का निर्माण नहीं हुआ है, वहां स्वास्थ्य
केंद्र का निर्माण किया जाए।
===================
नमामि गंगे योजना के तहत हुआ नुक्कड़ नाटक का
आयोजन
रामगढ़। नमामि गंगे योजना के तहत रामगढ़ जिले
में 16 मार्च से 31 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नदियों को
साफ रखने, उन में कचरा ना
डालने आदि महत्वपूर्ण बातों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला
प्रशासन रामगढ़ द्वारा शुक्रवार को रामगढ़ के सुभाष चौक के समीप नुक्कड़ नाटक के
माध्यम से लोगों को नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों आदि के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान नुक्कड़ नाटक कला दल के कलाकारों के द्वारा लोगों को गीत नाट्य आदि के माध्यम
से गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को साफ रखने हेतु जिले वासियों से स्वयं सामने आने
की अपील की गई। इसके साथ ही उनसे श्रमदान करने तथा अन्य लोगों को भी नमामि गंगे
योजना के उद्देश्यों के प्रति जागरूक करने की भी अपील की गई।
===================
20 मार्च को निम्न क्षेत्रों में होगा विशेष
कोरोना टीका करण शिविर का आयोजन
रामगढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला
प्रशासन रामगढ़ द्वारा 20 मार्च 2021 को निम्न पंचायतों में विशेष कोरोना टीकाकरण
शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं 45 से 59
वर्ष तक की आयु के सभी व्यक्ति जिन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी है अथवा दवा ले
रहे हैं का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए 60 वर्ष से अधिक आयु के
बुजुर्ग को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पैन कार्ड आदि एवं
45 से 59 वर्ष की आयु के व्यक्तियों जिन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी है को
उपरोक्त दर्शाए गए दस्तावेजों के साथ चिकित्सक द्वारा निर्गत प्रिसक्रिप्शन की
आवश्यकता होगी।
===================
20 मार्च से 27 मार्च तक चलने वाले विशेष
कोरोना टीकाकरण शिविर हेतु जिला नियंत्रण कक्ष गठित
रामगढ़। रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में
20 एवं 21, 23 एवं 24 तथा
26 एवं 27 मार्च को 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं 45 से 59 वर्ष तक की आयु
के सभी व्यक्ति जिन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी है या दवा ले रहे हैं के लिए
विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। टीकाकरण शिविर के सफल संचालन
हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया
है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06553
261 522 अथवा 89874 64100 पर संपर्क कर शिविर से संबंधित किसी भी प्रकार की
जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment