--रितेश कश्यप
Twitter: @meriteshkashyap
झारखंड के जिला रामगढ़ में कई स्थानों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण के दौरान ऐसे कई स्थान देखने को मिल रहे हैं जहां सोशल डिस्टेंसिंग नाम की चीज दिखाई ही नहीं दे रही। कुंदूरु कला स्थित पंचायत सचिवालय में रामगढ़ प्रशासन के द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण के समय लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है जहां लोगों ने मास्क तो पहना है मगर सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर किसी भी तरह का कोई इंतजाम नहीं है। इस जगह पर अगर किसी भी एक व्यक्ति को कोरोना है और वह इस भीड़ में चले जाए तो कितने लोगों को इस महामारी की चपेट में ले सकता है इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। ऐसा नहीं है कि यह भीड़ सिर्फ पंचायत सचिवालय के बाहर है बल्कि इससे भी गंभीर अवस्था में सचिवालय के अंदर भीड़ को देखा गया। लोग टीका के लिए धक्का-मुक्की कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखे गए।
ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ एक टीका केंद्र की कहानी है बल्कि रामगढ़ के ऐसे कई टीका केंद्र हैं जहां सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है। अगर यही हाल रहा तो रामगढ़ प्रशासन के लिए इस कोरोना काल में लोगों को संक्रमण से कैसे बचाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने या करवाने के लिए यह जरूरी नहीं कि पुलिस की व्यवस्था ही लागू की जाए बल्कि सचिवालय में ही कुछ लोगों को इस कार्य के लिए लगाना चाहिए था।
पूरे भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा कर रख दी है। केंद्र सरकार से
लेकर राज्य सरकार सभी की ओर से कोरोना से लड़ने के कई उपाय किए जा रहे हैं। झारखंड
में भी कोरोना से लड़ने के लिए और संक्रमण को कम करने के लिए 17 मई से 27 मई तक
कड़ाई से लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे राज्य में 18 से 44
वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग टीका लेकर कोरोना
से लड़ने के लायक बन सके।
अपनी बात :
ऐसा नहीं है इस भीड़ के लिए सिर्फ प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहराना सही होगा। आज प्रशासन की ओर से कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं बावजूद इसके लोग लापरवाही कर अपने और अपने परिवारों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। हम और हमारा समाज हर बात के के सरकार को ही जिम्मेदार ठहराकर अपना पल्ला झाड लेते हैं मगर अंततः हम अपना ही ही नुक्सान कर रहे होते हैं।
निशिचित तौर पर विधि व्यावस्था प्रशासन की
जिम्मेदारी बनती है मगर हमारी भी कुछ जिम्मेदारी तय होनी चाहिए की नहीं?
देखें पूरा विडियो
No comments:
Post a Comment