रांची भारत विकास परिषद् रांची मध्य शाखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का दायित्व ग्रहण समारोह हैव ए बाईट, सेल सिटी रोड सभागार में संपन्न हुआ । नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में पूर्व महाप्रबंधक सीएमपीडीआई श्री प्रभात शंकर, शाखा अध्यक्ष और पूर्व महाप्रबंधक ई गोविंद प्र. सिंह शाखा सचिव ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रान्तीय पालक अधिकारी ई जी पी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि संपर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार और समर्पण जो परिषद् के पांच ध्येय सूत्र हैं उस पर निश्चित रूप से हमारे नवनिर्वाचित पदाधिकारी कार्य करेंगे और समाज में व्याप्त चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे। कार्यक्रम में प्रान्तीय महासचिव ई जी के शर्मा, रिजनल फाइनेंस सेक्रेटरी सीए आनंद प्रसाद,आर के चौधरी, विजय माथुर, बिमला पाण्डेय, एस के बिद, डा. प्रीति, डा. कुसुम लता उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन शाखा अध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।
No comments:
Post a Comment