Twitter पर क्यों हो रहा #राजस्थान_मांगे_मोदी_सरकार ट्रेंड ? क्या कहा योगी देवनाथ ने ? - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, May 21, 2022

Twitter पर क्यों हो रहा #राजस्थान_मांगे_मोदी_सरकार ट्रेंड ? क्या कहा योगी देवनाथ ने ?



सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफार्म पर राजस्थान मांगे मोदी सरकार के नाम से सुबह से ही ट्रेंड हो रहा है। ट्विटर पर लोग राजस्थान की गहलोत सरकार पर अपना आक्रोश व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं। कई लोगों ने राजस्थान में दंगों की तस्वीर पोस्ट करते हुए गहलोत सरकार पर आरोप लगाया है कि राजस्थान सरकार की शह पर ही कट्टरपंथी मजदूरों द्वारा दंगे भड़काये जा रहे हैं। हिंदू युवा वाहिनी गुजरात प्रदेश प्रभारी और अखिल भारत साधु समाज के सदस्य योगी देवनाथ ने ट्रेंड के समर्थन ट्वीट करते हुए कहा कि सबसे पहले पीएफआई की रैली राजस्थान के कोटा में हुई फिर हिंदुओं के त्योहारों पर धारा 144 लगाई गई उसके बाद करौली का दंगा हुआ उसके बाद जोधपुर का दंगा हुआ उसके बाद भीलवाड़ा का दंगा हुआ इन्हीं बातों को लेकर उन्होंने कहा कि अब अत्याचार सहन नहीं हो सकता है कहा कि राजस्थान को अब मोदी सरकार की जरूरत है।

कुछ लोगों ने पोस्ट करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के राज में पहले के मुकाबले 22% तक अपराध बढ़ चुके हैं। कुछ लोगों ने अकड़ प्रस्तुत करते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में लूट अपहरण बलात्कार और हत्या और डकैती जैसे कई मामलों में बढ़ोतरी हुई है वर्ष 2020 में 193289 मामले थे जबकि वर्ष 2021 में 214592 मामले आ चुके हैं। 

एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान ट्वीट किया है जिसमें अशोक गहलोत ने एक बार कहा था कि बेरोजगारी की वजह से ही रेप के मामले बढ़ रहे हैं।

ट्विटर पर सुबह से ही यह ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि राजस्थान में पिछले कई दिनों से वहां के हिंदुओं में गहलोत सरकार के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है। वहां पर रहने वाले हिंदुओं का मानना है कि गहलोत सरकार तुष्टीकरण की नीति के वजह से हिंदुओं के मंदिरों को भक्त करने का काम कर रही है साथ ही हिंदू को त्योहारों पर भी कई तरह की पाबंदियां लगाने का काम कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us