आनंद साईं दरबार के 3 दिवसीय समारोह के प्रथम दिन मन्दिर परिसर से साईं बाबा की पालकी यात्रा का आयोजन - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, June 25, 2022

आनंद साईं दरबार के 3 दिवसीय समारोह के प्रथम दिन मन्दिर परिसर से साईं बाबा की पालकी यात्रा का आयोजन

 

बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल



रामगढ़। गोला रोड राधाकृष्ण कॉलोनी स्थित आनन्द साईं दरबार का 11 वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को साईं बाबा की पालकी यात्रा के साथ आरम्भ हो गया। पालकी यात्रा के पूर्व मन्दिर के पुजारी राजेश पांडे द्वारा विधिवत रूप से साईं बाबा की पूजा अर्चना की गई। उसके उपरांत पालकी यात्रा आरम्भ हुई। जिसमें यजमान के रूप में नंदकिशोर गुप्ता उर्फ नंदू बाबू सपत्नीक शामिल हुए। पालकी यात्रा गाजे बाजे के साथ मन्दिर परिसर से आरम्भ होकर चट्टी बाजार, लोहार टोला, सुभाष चौक, थाना चौक होते हुए मन्दिर परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई। पालकी यात्रा में शामिल श्रद्धालु नाचते गाते साईं बाबा के जयकारे के साथ बढ़ते चल रहे थे। इस क्रम में विभिन्न संगठनों द्वारा पालकी यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत शीतल जल से किया गया। जबकि समाजसेवी राकेश सिन्हा व आभा सिन्हा द्वारा शीतल पेयजल के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। पालकी यात्रा के दौरान प्रसिद्ध कलाकार विमल शर्मा ने साईं बाबा का रूप धारण कर नगर भ्रमण किया। वहीं, श्रद्धालुओं ने बारी बारी से साईं बाबा की पालकी उठाई व पूण्य के भागी बने। स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन शनिवार को प्रातः 9:00 बजे पूजन एवम हवन , सन्ध्या 7:00 बजे से भक्ति जागरण का आयोजन किया जयेगा। वहीं, स्थापना दिवस समारोह के अंतिम दिन 26 जून को 12:30 बजे से मन्दिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 


पालकी यात्रा में  छावनी परिषद की नामित सदस्य कीर्ति गौरव, आनंद साईं दरबार समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ,नंदकिशोर गुप्ता ,मनोज मंडल, विनोद साव ,अजीत जायसवाल प्रोफेसर संजय सिंह रविंद्र शर्मा संजय  साव ,अरविंद अग्रवाल ,संतोष सिन्हा, सनी सिन्हा ,सुमित सिन्हा, मनोज सिन्हा ,आनंद प्रताप सिंह ,संतोष सिंह  ,खोगेंद्र साव ,कौशल सिंह ,शंकर साहू ,मोहन ठाकुर ,शुभ आशीष दास ,अजय गुप्ता, संतोष साहू ,श्रीकांत ,कालू भंडारी, जीतू अग्रवाल मोनू सिन्हा अमन सिन्हा अनिल साव मिथिला रजक राकेश सिन्हा ,कक्कू सिंह ,मल्लिका दत्ता ,शीतल सिंह ,जीतू अग्रवाल, व्यास जी, विनोद जयसवाल गोलू गिरी आनंद साईं दरबार के पुजारी राजेश पांडे, संकट मोचन के पुजारी धीरज पाराशर ,लल्लन साहू , संतोष साहू ,पवन कुमार ,हरेंद्र ठाकुर समेत भारी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए। इधर , वार्षिकोत्सव को लेकर मन्दिर की साफ सफाई की गई है। साथ ही मन्दिर परिसर की आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। 

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us