- हिंदू धर्म सभा में हजारों लोग होंगे शामिल
रामगढ़ / गोला। पूरे देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर माहौल बनने लगा है। इसको लेकर रामगढ़ जिला के गोला में 25 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद द्वारा धर्म सभा का आयोजन किया गया है। स्थानीय सांसद को ज्ञापन सौंपा जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह मंत्री मनोज पोद्दार, संघ के जिला प्रचार प्रमुख कौशलेंद्र कुमार, विहिप के जिला सह मंत्री तरुण बर्मा ,भागीरथ पोद्दार आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण को लेकर 5 अक्टूबर 2018 को दिल्ली में संतो की उच्चअधिकार समिति ने केंद्र सरकार को राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु कानून बनाने की मांग की है। साधु संतों के आवाहन पर ही संपूर्ण राष्ट्र के राज्यपालों को ज्ञापन सौंपा गया है। मठ, मंदिर, आश्रम, गुरुद्वारा ,पूजन स्थल आदि पर राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के संकल्प को लेकर अपनी अपनी धार्मिक परंपराओं के अनुसार अनुष्ठान करने का आवाहन किया गया है। कहा गया कि संतों की उच्च अधिकार समिति ने निर्णय लिया है कि संघर्ष के इस निर्णायक दौर में अनिश्चित समय तक न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा नहीं की जा सकती है। केंद्र सरकार यथाशीघ्र अध्यादेश लाकर अन्यथा कानून बनाकर भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें। बताया गया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण को लेकर संतों ने हुंकार भरी है। आगामी 25 नवंबर को रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में दोपहर 11 बजे से एसएस उच्च विद्यालय गोला में धर्म सभा का भव्य आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री विरेंद्र साहू जी होंगे। धर्मसभा देशभर में साधु संतों के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। रामगढ़ जिले के लोगों से अपील किया गया है कि धर्म सभा में ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इसे सफल बनाने में योगदान करें।
रिपोर्ट: सतीश सिंह
No comments:
Post a Comment