आज बुधवार को प्रातः पांच बजे से भाजपा ओबीसी मोर्चा सोशल मीडिया सेल के झारखंड प्रदेश संयोजक सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में समिति के सदस्यों एवं रामगढ़ के युवाओं ने गुरुद्वारा साहिब रामगढ़ से सिख धर्मावलंबियों द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी में उपस्थित महिला,पुरूष व युवाओ की सेवा की एवं उनके के बीच सेवा भाव से चाय बिस्कुट का वितरण किया।
धनंजय कुमार पुटूस एवं युवाओं के समर्पण और सेवा भाव से प्रभावित हो गुरुद्वारा के प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी ने धनंजय कुमार पुटूस को सरोपा प्रदान कर सम्मानित किया।
मौके पर धनंजय कुमार पुटूस ने कहा मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता,सेवा करने से मन को शान्ति मिलती है,सिख समाज से लोगो को सीखनी चाहिए सेवा भाव।
इस कार्यक्रम में सुमित कुमार,सरद चमन,प्रिंस जॉन,पोंमिश आचार्य,सनी सिंह,राकेश कुमार,संजय सोनकर,सुमित वर्मा,अजय सोनकर,सोनु कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment