रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें: 11 दिसंबर 2018 - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, December 12, 2018

रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें: 11 दिसंबर 2018


  • अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखण्ड कार्यालय का किया निरीक्षण



रामगढ़। अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय रामगढ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कैशबुक अभिलेख, चेक निर्गत, पंजी का निरीक्षण किया। इससे अनुमंडल पदाधिकारी संतुष्ट हुए। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा ग्राम सभा में शौचालय का उपयोग करने हेतु आमजनों मे जागरूकता फैलाने की बात कही गई। उन्होने जन्म, मृत्यु निबंधन के संबध में पंचायत सचिव को निदेश दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी, कल्याण पदाधिकारी बीजन उरांव, कृर्षि पदाधिकारी बिनिता सिंह, मोहन सिंह, माशुक अली, जीवन प्रसाद, रेखा टोप्पो, ब्रह्मानन्द पाठक उपस्थित थे।


  • शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती कैंप का आयोजन



रामगढ़। राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, रामगढ़ द्वारा भर्ती कैम्प 2018 का आयोजन मंगलवार को स्थानीय जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में किया गया। वर्तमान में निजी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं वैश्वीकरण के इस युग में झारखण्ड सरकार के प्रयासों से निरंतर बढ़ रही है। रोजगार मेला/भर्ती कैम्प का ध्येय देश के विभिन्न क्षेत्रों में नियोजको एवं नौकरी चाहने वाले युवाओं एवं युवतियोें का एक निःशुल्क मंच प्रदान करना है। साथ ही सभी को आर्थिक विकास की मुख्य धारा से जोड़ना विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र एवं छात्राओं एवं योग्य आवेदको का एक निःशुल्क मंच प्रदान करना है। वर्तमान सरकार द्वारा इस लक्ष्य को लेकर राज्य के सभी नियोजनालय द्वारा रोजगार मेला/भर्ती कैम्प का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती कैम्प में निजी क्षेत्र से दृ आईसोन पीबीओ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मधुरम बिल्डिंग कडरू रांची ने भाग लिया। नियोजक के तरफ से राजेश कुमार (एचआर रिक्वायरमेंट) ने भाग लिया। नियोजक से करीब 50 रिक्तियाँ प्राप्त हुई।
नियोजक के तरफ से कुल 107 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया तथा उनके द्वारा कुल 47 आवेदकों का चयन अगले दौर के लिए किया गया है। उन्हे दिनांक 13 से 17 दिसम्बर तक रांची स्थित कार्यालय में अंतिम साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इसके उपरान्त चयनित आवेदकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
इस भर्ती कैम्प को सफल बनाने में श्रीराम बारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, सुश्री रीना सिंह, सुभाष चन्द्र प्रधान, शंशाक कुमार, शेख अमजद ईमाम, बबलु नायक आदि का सराहनीय योगदान रहा।


  • दुलमी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की।



रामगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना को 31 दिसम्बर तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश।
दुलमी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयाशंखी मुर्मू ने मंगलवार को अपने प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड के पंचायत सेवक व काॅर्डिनेटर के साथ बैठक की। बैठक मे निर्देश देते हुए हर हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना को 31 दिसम्बर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। जंयाशंखी मुर्मू ने आंगनबाडी केन्द्रो में जहां भी शौचालय नही है वहां 14 वे वित आयोग से शौचालय का निर्माण शीध्र शुरू करने का निर्देश दिया । उन्होंने मनरेगा के तहत अधुरे पड़े कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पंचायत सेवक व काॅर्डिनेटर उपस्थित थे।


  • पतरातु के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक।



रामगढ़। पतरातु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिलवन्त भट्ट ने मंगलवार को अपने कार्यालय मे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। उपस्थित प्रखण्ड के अधिकारियो को निर्देश देते हुए प्रखण्ड क्षेत्र मे चलाये जा रहे विकास कार्यो में तेजी लाने का कहा। उन्होनें प्रधानमंत्री आवास योजना को 31 दिसम्बर तक पूरा करने को कहा। पंचायत सेवक प्रत्येक पंचायत में जाकर आवास योजना के लाभुकों की समस्याओं का समाधान करने को कहा जिससे कार्यों में तेजी आये। उन्होने प्रखण्ड क्षेत्र में मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रखण्ड के सभी कर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us