रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें: 12 दिसंबर 2018 - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, December 13, 2018

रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें: 12 दिसंबर 2018


  • उपविकास आयुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की।



रामगढ़। उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा ने बुधवार को अपने कार्यालय में जिले के सभी पंचायत सेवको एंव अभियंताओ के साथ विकास कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक की। उपस्थित पंचायत सेवकों एंव अभिंयताओ को दिशा निर्देश देते हुए विधायक योजना , सांसद योजना के द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यो में तेजी लाने को कहा । उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुवे सभी प्रखण्डो में प्रधानमंत्री आवास योजना की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर सभी पंचायत सेवक व अभियंता उपस्थित थे।


  • छावनी परिषद व जिला प्रशासन के द्वारा पटेल चैक से प्रखण्ड कार्यालय तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया।



रामगढ़। उपायुक्त के निदेशानुसार छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी सपन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार, अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो के द्वारा पटेल चैक से प्रखण्ड कार्यालय और पुराना नया बस स्टैण्ड में अतिक्रमित भूमि का सत्यापन किया गया । छावनी परिषद के द्वारा दोनों बस स्टैण्ड व सुभाष चैक के समीप सीमांकन कर शहर को साफ सुथरा रखने के लिए निर्देश दिया गया। छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी सपन कुमार ने बताया कि अतिक्रमित भूमि का सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा।


  • अपर समाहर्ता के द्वारा मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया गया



रामगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन को लेकर रामगढ के अपर समाहर्ता जुगनू मिंज के द्वारा माण्डू प्रखण्ड के रतवे मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया। अपर समार्हता जुगनू मिजं ने मतदान केन्द्रों के कलस्टर का निरीक्षण किया गया।


  • जगदीशपुर हल्दिया बोकारो गैस पाईप लाईन, गैल इण्डिया के द्वारा मुआवजा राशि का वितरण जल्द होगा



दुलमी। कुल्ही गांव में बुधवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दुलमी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयाशंखी मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित थे। दुलमी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत गेल इण्डिया के द्वारा पाईप लाईन निर्माण को लेकर कुल्ही के 37 लोगो को मुआवाजा राशि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयाशंखी मुर्मू के हाथों दिया गया। वही उरबा गांव के ग्रामीणो के बीच भी मुआवाजा राशि दिया गया। इस अवसर पर गैल इण्डिया के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।


  • त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन को सफल बनाने के लेकर अपर समार्हता ने किया बैठक।



अपरसमार्हता जुगनू मिंज ने अपने कार्यालय में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन को सफल बनाने को लेकर विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियो के साथ बैठक किया। बैठक में पंचायत उपनिर्वाचन की समीक्षा की गई। बैठक में निर्वाचन कोषांग वरीय पदाधिकारी जुगनू मिंज, कार्मिक कोषांग के मतपेटिका कोषांग वरीय पदाधिकारी ज्योत्सना सिंह, वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार, मतपत्र एंव पेपर कोषांग के वरीय पदाधिकारी स्वेता कुमारी अवर निबंधक , जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, माकिरण मुण्डा उपस्थित थे।


  • मत पेटियों का रंगरोगन का कार्य किया गया।



रामगढ़। रामगढ त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन को सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए ज्योत्सना सिंह की देख रेख में बुधवार को मत पेटियों के रंगरोगन का कार्य किया गया । 40 बक्सा की रंग रोगन का कार्य करना है जिसमें 28 मत पेटियों का रंगरोगन का कार्य का पूरा किया गया । बाकि बचे मत पेटियों का रंगरोगन का कार्य दूसरे दिन किया जायेगा।


  • कौशल विकास एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त ने की।



रामगढ़। रामगढ़ कौशल विकास एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय सिंहा जिला नियोजन पदाधिकारी श्रीराम बारी जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवकों को कौशल विकास के तहत रोजगार से जोड़ने के लिए मुहैया चलाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है । जिससे सब को इसका लाभ मिले। उपायुक्त ने जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की। अगली बैठक में अधिकारी उद्योग केंद्र के उपस्थित रहने को कहा गया। जिला उद्योग केंद्र एवं नियोजन पदाधिकारी को कौशल विकास के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us