रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें : 20 दिसंबर 2018 - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, December 21, 2018

रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें : 20 दिसंबर 2018


  • बिरहोर के बीच कम्बल का वितरण।



रामगढ सदर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी, अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो ने गुरूवार को प्रखण्ड क्षेत्र के दोहाकातु पंचायत अन्तर्गत बिरहोर टोला में बिरहोर के बीच गर्म कम्बल का वितरण किया। अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो ने कहा कि सर्दी मौसम को देखते हुवे आदिम जनजाति बिरहोर टोला में बिरहोर के बीच कम्बल का वितरण किया गया। 27 बिरहोर को कम्बल दिया गया । इस अवसर पर रामगढ प्रमुख नारायण करमाली , दोहाकातु मुखिया कलावती देवी, आदि उपस्थित थे।


  • बिरहोर के बीच गोला में कम्बल का वितरण



गोला के अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल ने गुरूवार को अपने अंचल क्षेत्र के साडम पंचायत स्थित बिरोहर टोला में बिरहोरों के बीच कम्बल का वितरण किया। अंचलाधिकारी गोला रितेश जयसवाल ने बताया कि बिरहोरों के बीच सर्दी मौसम को देखते हुवे 19 कम्बल का वितरण किया गया है। उन्होने कहा कि कनकनाती ठंढ को देखते हुवे कम्बल का वितरण किया गया है। इस अवसर पर मुखिया किरण देवी , उपमुखिया व अंचल के कर्मी उपस्थित थे।


  • बरलंगा उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण।



गोला के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार ने गुरूवार को प्रखण्ड क्षेत्र के बरंलगा उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने बंरलगा उत्क्रमित उच्च विद्यालय की चहारदीवारी , शौचालय , विद्युतिकरण का निरीक्षण किया। साथ ही विद्यालय में भवनो की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर पर विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

अपर समार्हता जुगनू मिंज ने गोला अंचल का निरीक्षण किया।
अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने गुरूवार को गोला अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने गोला अंचल कार्यालय में जमाबंदी, म्यूटेशन, जाति , आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होने गेल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यो में एनओसी देने का निदेश दिया। इस अवसर पर गोला अंचल के कर्मी उपस्थित थे।


  • रजरप्पा मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।



जिला प्रशासन के सौजन्य से रजरप्पा मंदिर परिसर क्षेत्र में गुरूवार को सफाई अभियान चलाया गया। भूमि सुधार उपसमार्हता गोंराग महतो ,चितरपुर के अंचलाधिकारी कुवर सिंह पहान, रामगढ अंचलाधिकारी भोला शकर महतो ने गुरूवार को मंदिर परिसर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर आम लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर चितरपुर अंचल के कर्मी उपस्थित थे।


  • अनुकम्पा समिति की बैठक उपायुक्त ने की।



अनुकम्पा समिति की बैठक गुरूवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में सपन्न हुईै। बैठक में अनुकम्पा समिति के कुल पंाच मामले आये जिसमें तीन मामले का निष्पादन किया गया। एक त्रुटि प्रपत्र में रहने के कारण उसको वन विभाग के कार्यालय को लौटा दिया गया । कुमारी नमिता पिता स्व0हरि भजन सिंह, पहले शिक्षा विभाग मे थे इनका निधन हो गया इनके स्थान पर कुमारी नमिता को तृतीय वर्ग चयन किया गया । अजय कुमार महतो पिता स्व0शंकर महतो का निधन हो गया इनके स्थान पर अजय कुमार महतो को तृतीय वर्ग में शिक्षा विभाग में चयन किया गया है। इन दोनो की नियूक्ति शिक्षा विभाग के द्वारा दी जायेगी। रामाअनुज कुमार मिश्रा की नियुक्ति पहले हो गई थी लेकिन नाम में गलती के कारण नियुक्ति नही हो पा रही थी। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग से इन्हे नियुक्ति पत्र देने का निदेश दिया गया ।


  • उच्च विद्यालय उपरबरगा में छात्रवृति व साईकिल वितरण की जानकारी ली।



उच्च विद्यालय उपरबरगा गोला में गुरूवार को जिला कल्याण पदाधिकारी अजित निरल सांगा ने विद्यालय में बच्चो को मिलने वाले छात्रवृति और साईकिल वितरण की जानकारी ली। उन्होनें प्रधानाध्यापक को अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यको को मिलने वाली छात्रवृति एवं साईकिल का लाभ समय पर देने का निदेश दिया।


  • केन्द्रीय उप कारा सुरक्षा समिति की बैठक सपन्न।



केन्द्रीय उप कारा सुरक्षा समिति की बै¬¬ठक गुरूवार को उपायुक्त के कार्यालय में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में सपन्न हुईै। बैठक में आरक्षी अधीक्षक निधि द्विवेदी , अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार , उपस्थित थे। बैठक में केन्द्रीय उपकारा के सुरक्षा को बढाने , केन्द्रीय उपकारा रामगढ में सीसीटीबी बेहतर ढग से काम कर रहा है कि नही इसपर चर्चा कीगई। साथ ही समय समय पर कारा का निरीक्षण करने का निदेश उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दिया ।


  • राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन प्राप्त करने का अवसर



राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, रामगढ़ द्वारा भर्ती कैम्प - 2018 का आयोजन 11 दिसम्बर 2018 को स्थानीय जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में किया गया है। वत्र्तमान में निजी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएॅं वैश्रवीकरण के इस युग में झारखण्ड सरकार के प्रयासों से निरंतर बढ़ रही है। रोजगार मेला/ भर्ती कैम्प का ध्येय देश के विभिन्न क्षेत्रों में नियोजको एवं नौकरी चाहने वाले युवाओं एवं युवतियोें का एक निःशुल्क मंच प्रदान करना है। साथ ही सभी को आर्थिक विकास की मुख्य धारा से जोड़ना विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र एवं छात्राओं एवं योग्य आवेदको का एक निःशुल्क मंच प्रदान करना है। वर्तमान सरकार द्वारा इस लक्ष्य को लेकर राज्य के सभी नियोजनालय द्वारा रोजगार मेला/ भर्ती कैम्प का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती कैम्प में निजी क्षेत्र से दृ आई एस ओ एन बीपीओ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मधुरम बिल्डिंग कडरू रांची 834002 ने भाग लिया। नियोजक के तरफ से राजेश कुमार ; एचआर रिक्रूटमेंट ने भाग लिया। नियोजक से करीब 50 रिक्तियाँ प्राप्त हुई।
नियोजक के तरफ से कुल 107 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया तथा उनके द्वारा कुल 47 आवेदकों का चयन अगले दौर के लिए किया गया है। उन्हे दिनांक 13.12.2018 से 17.12.2018 तक राॅंची स्थित कार्यालय में अंतिम साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इसके उपरान्त चयनित आवेदकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
भर्ती कैम्प में भाग लेने के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार का निबंधन किसी भी नियोजनालय में होना चाहिए। अतः जिनका निबंधन अभी तक जिला नियोजनालय में नहीं हुआ है वे जिला नियोजनालय, रामगढ़ में आकर निबंधन करा ले या आॅनलाइन निबंधन करा लें। अधिक जानकारी के लिए नियोजनालय कार्यालय रामगढ से सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us