रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें: 14 दिसम्बर 18 - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, December 15, 2018

रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें: 14 दिसम्बर 18


  • रामगढ़ बीडीओ ने वनखेता स्वास्थ्य उपकेन्द्र का किया निरीक्षण



जिले के उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा के आदेशानुसार रामगढ़ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी ने शुक्रवार को वनखेता उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति और मरीजोें की सुविधा को लेकर जानकारी ली। वनखेता उप स्वास्थ्य केन्द्र में नर्स द्वारा मरीजोें का स्वास्थ्य जाॅच और दवाईयां दी जा रही है। मरीेजों को हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है। उन्होनें मरीजों के साथ वार्ता करते हुए आयुुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे बताते हुए कहा कि सदर अस्पताल रामगढ में निबंधन करा कर इस योजना का लाभ ले सकते है।


  • मतपत्रों के विखण्डीकरण का कार्य किया गया



त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर मतपत्रों के विखण्डीकरण का कार्य शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में किया गया। वरीय पदाधिकारी मतपत्र एंव पेपर सील कोषांग सह अवर निबंधक स्वेता कुमारी की उपस्थिति में प्रत्येक मतदान केन्दो के लिए विखण्डीकरण का कार्य किया गया । इसमें मतपत्र को सील किया गया। इस अवसर पर कोषागार पदाधिकारीमोनिका रानी टुटी सहित कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।


  • त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन को लेकर दूसरे फेज का प्रशिक्षण संपन्न



त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन को सफल बनाने को लेकर समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को दूसरे फेज का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि मतदान कैसे कराना है, मतपत्रों को कैसे सील करना है आदि प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से आब्जर्वर प्रताप चन्द्र, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अजितेश कुमार सहित सभी कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।


  • रजरप्पा के सौन्दर्यीकरण कार्य को लेकर सर्वे का कार्य शुरू



मां छिन्नमस्तिके राजरप्पा को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर आईडेक कम्पनी के अधिकारी, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा अंचलाधिकारी चितरपुर द्वारा संयुक्त रूप से रजरप्पा मंदिर के सौन्दर्यीकरण को लेकर फेज वन का सर्वे कार्य शुरू किया गया। इसकी जानकारी देते हुए चितरपुर के अंचलाधिकारी कुवर सिंह पहान ने बताया कि रोपवे तथा झुला पुल बनाने का सर्वे भी किया गया। इस अवसर पर आईडेक कम्पनी के पी.पी मिश्रा, कार्यपालक अभिंयता पथ विभाग के सुभाष प्रसाद, सहायक अभियंता एवं चितरपुर अंचलाधिकारी कुवंर सिंह पहान उपस्थित थे।


  • नगर परिषद क्षेत्र में अवैध निर्माणधीन बहुमंजिला इमारतो का औचक निरीक्षण



रामगढ नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत अवैध निर्माणधीन बहुमंजिला इमारतो का औचक निरीक्षण नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने किया। झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 427 के उल्लंघन के आरोप में कार्य बंद करा दिया गया। इसके पूर्व भी इन बहु मंजिला भवन निर्माताओ को नोटिस भेजकर नक्सा को नियमित करने का निदेश दिया गया था। ज्ञात हो कि बिना सक्षम प्राधिकार से नक्सा स्वीकृत कराये भवन निर्माण कराने से सरकारी राजस्व की क्षति होती है।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us