रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें : 11 जनवरी 2019 - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, January 12, 2019

रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें : 11 जनवरी 2019


  • बैठक का आयोजन।



बाल विकास कार्यालय पतरातु में प्रधानमंत्री वन्दना योजना एंव मातृत्व योजना को लेकर आंगनवाड़ी सुपरवाईजरो एंव सेविका एंव सहायिका के साथ शुक्रवार को कार्यालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित जिला बालविकास कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की ने उपस्थित सभी सुपरचवाईजरो को अंागनबाडी केन्द्र में वन्दना योजना के प्रचार प्रसार एंव जागरूक करने का आहवान किया । इस अवसर पर सुपर वाईजर एंव सेविका एवं सहायिका उपस्थित थे।


  • एल़.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियांन चलाया गया।



रामगढ़। शुक्रवार को रामगढ़ जिला के रामगढ़ प्रखंड के सदर प्रखंड एवं अनुमंडल में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एल़.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियांन चलाया गया।
इस अवसर पर लोगों को अभियांन के तहत् सरकार द्वारा चलायें जाने वाली योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इन योजनाओं के तहत् आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वस्थ्य ही सेवा , स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, टीकाकरण,, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।


  • रजरप्पा मंदिर में पुल बनाने का कार्य शुरू किया गया।



रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र में दामोदर एंव भैरवी नदी संगम स्थल पर पुल निर्माण कार्य शुक्रवार को शुरू किया गया। पुल निर्माण कार्य की शुरूवात चितरपुर अंचलाधिकारी कुंवर सिंह पाहन, गोला अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल की उपस्थित में किया गया। चितरपुर अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके पवित्र स्थल में श्रद्धाओं को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पडता था। अब पुल निर्माण होने से लोगों को आवागमन में आसानी हो जायेगी। इस अवसर पर गणमान्य लोग उपस्थित थे।


  • सुतरी गोला से मिटटी संग्रहण का कार्य।



गोला प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार के द्वारा गुरूवार को पवित्र मिटटी का संग्रहण का कार्य किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि गोला प्रखण्ड के सुतरी गोला से पुराने विरसा मुण्डा जेल परिसर में वीर सपूतों की मुरती बनाने के लिए मिटटी का संग्रहण करके जिला कार्यालय भेजा जा रहा है। जिससे वीर सपूतों की प्रतिमा बनाई जाएगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


  • सिद्धू कान्हू मैदान रामगढ में गव्य विकास कार्यालय रामगढ द्वारा संचालित



वार रूम का उदधाटन उपायुक्त ने किया
दुधारू पशु मेला में बी.पी.एल परिवार के महिलाओं को 90 प्रतिशत अनुदान पर दो गाय वितरण के तहत कुल 6 लाभुको को गाय वितरण जिला गव्य विकास पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने बताया गया कि गाय पालन एवं भरण पोषण में ध्यान देने को कहा गया।


  • वार रूम का उदधाटन उपायुक्त ने किया



रामगढ़ समाहरणालय। उपायुक्त राजेश्वरी बी के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय के बी ब्लाॅक में वार रूम का विधिवत उदधाटन फीता काटकर किया गया। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि यह वार रूम स्वास्थ्य , पोषण व शिक्षा से संबंधित सभी आॅकडे के लिए एक स्टाम्प प्लेटफार्म के रूप में काम करेगा। इस उदधाटन समारोह में उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी बिजय कुमार बेक , मनरेगा के बिजय कुमार , माणिक चन्द प्रजापति, विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us