श्रीवास्तव गिरोह के 6 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार कई अपराधिक घटनाओं में थे शामिल - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, January 12, 2019

श्रीवास्तव गिरोह के 6 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार कई अपराधिक घटनाओं में थे शामिल

रामगढ़। जिले में दशकों से चले आ रहे गैंगवार और संगठित अपराध पर नकेल कसते हुए जिला पुलिस ने श्रीवास्तव गिरोह के 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक निधि दिवेदी ने अपने कार्यालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया बीते वर्ष के अंतिम सप्ताह में श्रीवास्तव गिरोह के रियाज अंसारी के द्वारा पतरातू थाना क्षेत्र में लेवी वसूलने के उद्देश्य से रोचाप तथा आसपास के गांवों में नवयुवकों को पैसे का प्रलोभन देकर अपने गिरोह में शामिल करने के लिए संगठित किया जा रहा था। दहशत फैलाने के उद्देश्य 29 दिसंबर 2018 को गिरोह के सदस्यों के द्वारा सोनी खान के स्क्रैप फैक्ट्री एमएस झारखंड कंस्ट्रक्शन एंड स्टील में आग लगाया गया और मारपीट करने के साथ-साथ फायरिंग भी की गई। 30 दिसंबर 2018 को गिरोह के लोगों ने पतरातू के न्यू मार्केट में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया तथा रोचक निवासी अशरफ अंसारी के घर पर जाकर इन लोगों के द्वारा जान मारने की धमकी एवं दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई। इस संबंध में पतरातू थाना में कांड संख्या 407/18, 409/18 और 15/19 दर्ज किया गया है। उक्त घटनाओं के उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने 10 जनवरी को रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर रोचाप के पुरनासरना टोला स्थित बंद पड़े ईट भट्टे के निकट एक पुराने घर से लोडेड पिस्टल और गोली और स्मार्टफोन के साथ रियाज अंसारी गिरोह के 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार अपराधियों में सोहेल अंसारी, कुदुस अंसारी, दीपक कुमार महतो, पिंटू कुमार महतो, संदीप कुमार महतो और टिकेश्वर महतो शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान में उपरोक्त तीनों घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है। पुलिस अधीक्षक निधि त्रिवेदी ने बताया फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है और बहुत जल्द सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। छापेमारी दल में पतरातू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रकाश चंद्र महतो, पतरातू थाना प्रभारी विष्णु देव चौधरी, भुरकुंडा ओपी प्रभारी संजय कुमार, भदानी नगर ओपी प्रभारी राधेश्याम राम, बासल थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती, बरकाकाना ओपी प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता के साथ रांची एटीएस की टीम और जिला पुलिस के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us