रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें : 24 जनवरी 2019 - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, January 25, 2019

रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें : 24 जनवरी 2019

गोला प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवासों को जल्द छत ढलाई करने का निर्देश दिया ।

गोला प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार के द्वारा गुरूवार को अपने प्रखण्ड क्षेत्र के कई गाँवो का क्षेत्र भ्रमण कर आवास योजना कार्यो का निरीक्षण किया गया । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सुतरी पंचायत के लेवा टाँड़ ग्राम में बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। उन्होनें बताया कि गोला प्रखण्ड के सभी गाँवो में बनाये जा रहे आवास निर्माण कार्य को प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होने लाभुको को समय पर आवास का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा जिन आवासो का निर्माण लिनटन तक हो गया है। उसका छत ढलाई शीध्र करने को कहा।

स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का आहवान।

गोला के अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल ने गुरूवार को गोला क्षेत्र के आँगनबांडी केन्द्रो और प्रखण्ड कार्यालय में बने शौचालय का निरीक्षण किया । उन्होने कहा कि गोला प्रखण्ड के नव निर्मित शौचालयो को रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है । जिससे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाया जा सके। अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल ने अपनी उपस्थिति में ही रंग रोगन कार्य करवाया ।

अपर समाहर्ता ने गोला के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय गोला मतदान केन्द्र 269,उतक्रमित प्राथमिक विद्यालय तिरला मतदान केन्द्र 338 का निरीक्षण गुरूवार को अपर समाहर्ता जूगनू मिंज के द्वारा किया गया। लोकसभा चुनाव के मददेनजर जिले के सभी प्रखण्डो व अंचलो में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण अपर समाहर्ता के द्वारा किया जा जहा है। उन्होने मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए जरूरी सुविधाओ को देखा कहा कि किसी भी मतदाता को मतदान करने मेे कठिनाई न हो। इस अवसर पर गोला के अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल, उपस्थित थे।

चितरपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा की।

चितरपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी ने गुरूवार को अपने प्रखण्ड कार्यालय में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। उन्होने उपस्थित प्रखण्ड कर्मियो को मनरेगा , प्रधानमंत्री आवास योजना, 14 वे वित आयोग के द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यो में तेजी लाने एवं गुणवत्ता का ध्यान देने का निर्देश दिया। कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रह आवासो को प्रतिदिन माॅनिटरिग करेें और 31 जनवरी से पहले आवास निर्माण पूर्ण कर लें। उन्होने मनरेगा और 14 वे वित आयोग के कार्यो में तेजी लाते हुऐ लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश कनीय अभियंता, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, रोजगार सेवक एवं अन्य कार्मचारियों को दिया।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us