- अपरसमाहर्ता ने सी0सी0एल, ओएनजीसी के अधिकारियो के साथ बैठक किया।
सी0सी0एल , रेलवे, जिन्दल, ओएनजीसी , एनटीपीसी के अधिकारियो के साथ राजस्व शाखा से संबंधित जनसंवाद व सीधी बात की समीक्षा बैठक सोमवार को अपरसमाहर्ता जुगनू मिंज की अध्यक्षता में सपन्न हुई। बैठक में अपरसमाहर्ता ने कहा कि सीसीएल के अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारियो के साथ समन्वय स्थापित कर जनसंवाद में लम्बित् मामले का निष्पादन करे। उन्होने रैयत व भूस्वामी की कई मामले जो लम्बित है जिनके कारण पथ व सीसीएल या ओनएजीसी का कार्य रूका पडा है। उसे रैयतो से बैठक कर मामले विस्थापितो को उसका हक देते हुवे मामले का शीध्र निष्पादन करे। इस अवसर पर अपर समाहर्ता जुगनू मिंज , जिला भू अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो, अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी माकिरण मुण्डा, जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सांगा, कार्यपालक अभिंयता विद्युत सुना राम सोरेन, सुरेन्द्र प्रसाद कार्यपालक अभिंयता पथ , शिव शंकर प्रसाद चरही ,पी सी राय ,अंचलाधिकारी चितरपुर कुवर सिंह पहान, रितेश जयसवाल, भोला शंकर महतो आदि उपस्थित थे।
- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से मतदान के लिए विस्तृत जानकारी दी गई ।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अपर मुख्य सचिव मंत्रिमण्डल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड राँची के निर्देश के आलोक में जिला मुख्यालय/अनुमण्डल/प्रखण्ड/मतदान केन्द्र/उच्च शिक्षण संस्थान/हाट बाजारों/पंचायत भवनों/प्रखण्ड मुख्यालय पर ई.भी एम. व भी.भी.पैट का प्रर्दशन के माध्यम से मतदाता को मतदान के लिए विस्तृत जानकारी दी जा रही है। आगामी लोक सभा चुनाव 2019 ई.भी.एम. व भी.भी.पैट के माध्यम से होना है। रामगढ़ जिला के सभी प्रखण्ड तथा पंचायत स्तर पर दिनांक 28.01.2019 से 27.02.19 तक प्रर्दशनी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । रामगढ़ जिला के सभी नागरिकों/मतदाताओं को ई.भी एम. व भी.भी.पैट के प्रर्दशनी कार्यक्रम में अपने नजदीकी चिन्हित स्थल पर जाकर ई.भी एम. व भी.भी.पैट के परिचालन से अवगत कराया जा रहा है। आने वाले लोक सभा चुनाव 2019 में सभी निर्बाध रूप से मतदान कर सके।
- प्रधानमंत्री आवास के लाभुको से मिले।
पतरातु के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिलवंत भटट ने सोमवार को अपने प्रखण्ड क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास के लाभुको से मिले । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिलवंत भटट के द्वारा लाभुको से जल्द से जल्द आवास का छत का ढलाई कार्य संपन्न करने , और जिनका छत ढलाई हो गया है उन्हे गृह प्रवेश कराने का निदेश दिया । इस अवसर पर लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे।
- प्रधानमंत्री आवास के लाभुको को आवास पूर्ण करने का दिया निर्देश ।
गोला के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार ने सोमवार को अपने प्रखण्ड क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवासो का निरीक्षण किया । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार के द्वारा लाभुको को जल्द से जल्द आवास का छत का ढलाई कार्य संपन्न करने , और जिनका छत ढलाई हो गया है उन्हे गृह प्रवेश कराने का निदेश दिया । इस अवसर पर लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे।
- राजस्व की समीक्षा बैठक संपन्न।
राजस्व की समीक्षा बैठक समाहरणालय के सभागार में सोमवार को अपरसमाहर्ता जुगनू मिंज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित उत्पाद विभाग , वाणिज्य कर विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग , निबंधन विभाग,बचत विभाग के अधिकारियो को राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को हर हाल मे मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया । कहा कि सभी विभाग राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को समय पर पूरा करे। सभी अंचलाधिकारियो को राजस्व प्राप्ति में तेजी लाने , जमीन का राजस्व रसीद सभी लाभुको का काटने का निर्देश दिया। सभी अंचलाधिकारियो को प्रत्येक राजस्व ग्राम में कैम्प की तिथि तय कर समय पर लगान रसीद काटने का निर्देश कर्मचारियो की उपस्थिति में दिया। इस अवसर पर सभी अंचलाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे।
- जिला कोषागार कार्यालय समाहरणालय में हुआ चालू
- जिला कोषागार पदाधिकारी ने कार्य किया शुरू।
जिला कोषागार कार्यालय सोमवार से रामगढ समाहरणालय छतरमाण्डू स्थित कार्यालय में शुरू हो गया है। सोमवार से जिला कोषागार पदाधिकारी मोनिका रानी टुटी ने कोषागार कार्यालय का कार्य को शुरू किया। मोनिका रानी टुटी ने कहा कि पहले कोषागार पुराना अनुमंडल कार्यालय में चल रहा था। अब पूर्ण रूप से समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय के ए ब्लंाक में चालू हो गया है। कोषागार से सम्बन्धित कार्यो का निष्पादन किया गया । इस अवसर पर जिला नाजिर अजीत कुमार सहित कोषागार कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment