रामगढ़ के प्रशासनिक खबरें : 5 जनवरी 2019 - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, January 6, 2019

रामगढ़ के प्रशासनिक खबरें : 5 जनवरी 2019


  • श्रम बजट एंव जलछाजन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण



उपविकास आयुक्त के आदेशानुसार वितीय वर्ष 2019-20 के लिए मनरेगा के तहत श्रम बजट एंव जलछाजन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शनिवार को किया गया। प्रशिक्षण देते हुवे परियोजना पदाधिकारी मनरेगा विद्यार्थी करमेन्द्र अग्रणी ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा है। जिसमें रोजगार पाकर स्वावलम्बी हो सकते है। पंचायत सेवक, मुखिया , वार्ड सदस्य एंव स्ंवय सहायता समुह के प्रतिनिधियो को प्रशिक्षण दिया गया।


  • सरकार की योजनाओं को आमलोगों तक पहुँचाने के लिए बैठक आयोजन।



पतरातु के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सांसद प्रतिनिधि नारायणचन्द्र भौमिक के साथ तीन पंचायतो में सरकार की योजनाओ को धरातल पर उतारने के लिए शनिवार को प्रखण्ड कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे संासद प्रतिनिधि नारायणचन्द्र भैामिक ने बताया कि ईमलीगाछ पंचायत, दोतल्ला पंचायत , चीफहाउस पंचायत में सरकर की महत्पवूर्ण योजनाओ में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता मिशन आदि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनओ को आम लोगो तक पहुचाने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को कहा गया। इस अवसर पर तीनांे पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य उपस्थित थे।


  • सुबह सवेरे कार्यक्रम का आयोजन।



सूचना एंव जनसम्पर्क इकाई रामगढ के द्वारा बिगे्रडियर पुरी पार्क के समक्ष शनिवार को सुबह सवेरे कार्यक्रम का आयोजन सुबह 6 बजे किया गया। सुबह सवेेरे कार्यक्रम में गायन इडिंयन बुमेन डेबलपमेट सोसाईटी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। सुबह सवेेरे कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के द्वारा किया गया । कलाकारो के द्वारा सुबह सवेेरे कार्यक्रम में रघूपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान भक्ति गीत से समां बांधा गया।


  • शनिपरब का आयोजन।



सौदागर मुहल्ला कुवर टोला मे शनिवार की संध्या 4 बजे शनिपरब का आयोजन किया गया। मंच का संचालन अशोक शर्मा के द्वारा किया गया। शनिपरब में संथाली नृत्य मेसर्स रयसका महौल और नाटक अमर उजाला फाउन्डेशन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सौदागर मुहल्ला के गणमान्य लोग उपस्थित थे।


  • प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू के साथ पदाधिकारियों का बैठक



प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सभी पंचायत सेवकों, कनीय अभियंताओं एवं पंचायत के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में संबंधित कर्मियों को 2018-19 में 14 वें वित्त आयोग से संबंधित प्राप्त आवंटन को इस माह के अंत तक योजना लेकर पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी पंचायत सेवकों को अपने अपने पंचायत के सभी ग्रामों से पावन मिट्टी दिनांक 09.01.2019 दिनांक 11.01.2019 तक पवित्रता पूर्वक वीर गाथा गाते हुए इकट्ठा करने का निर्देश दिया। एकत्रित पावन मिट्टी को दिनांक 12.01.2019 तक प्रखंड मुख्यालय में पहुंचाने का निर्देश दिया।


  • प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने पंचायत भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश



प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चितरपुर ने चितरपुर दक्षिणी व चितरपुर पूर्वी पंचायत का दौरा शनिवार को किया । उन्होने दोनो पंचायतो मे निर्माण किये जा रहे पंचायत भवनो का निरीक्षण किया। पंचायत भवन का निर्माण कर रहे एजेन्सी को पंचायत भवन के निर्माण कार्य मे तेजी लाने , समय का पालन करते हुवे गुणवत्ता का ध्यान रखने का निदेश दिया। इस अवसर पर पंचायत सेवक व सवेदक उपस्थित थे।


  • लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक।



समाहरणालय के सभागार में शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियो को वर्ष 2019 मे होने वाले लोकसभा चुनाव में कोई भी मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, खासकर दिव्यांगो को मतदान केन्द्रो तक जाने के लिए ट्राईसाईकिल के माध्यम से मतदान केन्द्र तक पहुचाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


  • रजरप्पा बाजार एवं जान्हें बस्ती में जागरूकता अभियान



रामगढ़ जिला के चितरपुर प्रखंड के रजरप्पा बाजार एवं जान्हें बस्ती चितरपुर बाजार में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एल़.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियांन चलाया गया।
इस अवसर पर लोगों को अभियांन के तहत् सरकार द्वारा चलायें जाने वाली योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इन योजनाओं के तहत् उतर कोयल (मंडप डैम) परियोजना के अपूर्ण कार्य एवं अन्य सिचाई परियोजना का शिलान्यास जिला पलामू में प्रधानमंत्री और मुंख्यमंत्री का सिधा प्रशारण, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वस्थ्य ही सेवा , स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, टीकाकरण,, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।


  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनायें जा रहे आवास को 9 जनवरी तक पूर्ण करने का दिया निर्देश।



पतरातु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिलवंत कुमार भटट ने शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवास निर्माण कार्य को देखा और लाभुको को जल्द से जल्द आवास निर्माण के लिए छत ढलाई करने का निर्देश दिया । शिलवंत कुमार भटट ने लाभुको से गुणवत्तापूर्ण आवास के निर्माण करते हुवे पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक उपस्थित थे।


  • भीमराव अम्बेदकर आवास का निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश।



दुलमी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयाशंखी मुर्मू ने शनिवार को अपने प्रखण्ड क्षेत्र के विद्यवा महिलाओं के साथ बैठक कर जल्द से जल्द भीमराव अम्बेदकर आवास का निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया । जयाशंखी मुर्मू ने जानकारी देते हुवे कहा कि सरकार के द्वारा गरीब विद्यवा महिलाओं की सुविधा के लिए भीमराव अम्बेदकर आवास दिया जाता है। जिसमें दुलमी प्रखण्ड क्षेत्र में 32 आवास की स्वीकृति दी गई है। उन्होने बताया कि लाभुकों के साथ बैठक कर आवास का निर्माण कार्य शीध्र शुरू करने का निर्देश दिया गया अन्यथा पहले किस्त की राशि जो एक माह पहले भुगतान की गई है। आवास का निर्माण कार्य शुरू नही करने पर भुगतान की गई राशि वापस ले ली जायेगी।


  • स्वच्छता अभियान गोडातु गांव में चलाया गया।



दुलमी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयाशंखी मुर्मू ने शनिवार को अपने प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायत उसरा के गोडातु गंाव में सफाई अभियान चलाया । गांव के चैक में जयाशंखी मुर्मू व मुखिया , वार्ड सदस्य के द्वारा संयुक्त रूप से झाडू लगाकर सफाई एंव स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होने कहा कि प्रत्येक शनिवार को अपने क्षेत्र के किसी गांव में सफाई अभियान चलाकर गांव वालों को सफाई के प्रति जागरूक करती हॅू।


  • लाभुको को शीध्र आवास निर्माण के लिए छत ढलाई करने का निर्देश।



गोला के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार ने शनिवार को अपने प्रखण्ड क्षेत्र के कई गंावो का दौरा किया। उन्होने अपने प्रखण्ड क्षेत्र के गंावो में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुको के द्वारा बनाये जा रहे आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होने लाभुको को कहा कि जिस आवास का निर्माण कार्य लिंटन तक हो गया है उसे 9 जनवरी तक छत ढलाई का कार्य पूर्ण कर ले । इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us