- पवित्र मिटटी का सग्रहण कार्य संपन्न।
रामगढ प्रखण्ड के कुन्दरूकला पंचायत के कुन्दरू कला गांव में गुरूवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुन्दरूकला गांव से पुराने बिरसा मुण्डा जेल परिसर में वीर सपूतों की मूर्ति स्थापित करने हेतु मिट्टी संग्रहण का कार्य किया गया। कार्यक्रम में पंचायत सेवक ब्रहमानन्द पाठक, मुखिया व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- गोला से मिटटी संग्रहण का कार्य।
गोला प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार के द्वारा गुरूवार को पवित्र मिटटी का संग्रहण का कार्य किया गया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि गोला प्रखण्ड के सोसोकला पंचायत से पुराने विरसा मुण्डा जेल परिसर में वीर सपूतों की मूर्ति बनाने के लिए मिटटी का संग्रहण करके जिला कार्यालय भेजा जा रहा है। जिससे वीर सपूतों की प्रतिमा बनाई जाएगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। गुरुवार को रामगढ़ प्रखंड के बस स्टैण्ड एवं नईसराय एल़.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
- रामगढ़। गुरुवार को रामगढ़ जिला के रामगढ़ प्रखंड के बस स्टैण्ड एवं नईसराय में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एल़.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर लोगों को अभियांन के तहत् सरकार द्वारा चलायें जाने वाली योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इन योजनाओं के तहत् ग्लोबल स्किल सम्मिट 2019 माननीय मुख्यमंत्री खेलगांव में सीधा प्रसारण, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वस्थ्य ही सेवा , स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, टीकाकरण,, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
- भारत सरकार की महत्वकांक्षी कौशल विकास योजना की पहली प्राथमिकता है : श्री राम बारी
राज्य के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में युवाओं का कौशल वर्धन एवं उन्हें रोजगार तथा स्वरोजगार से जोड़ना अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान रखता है। राज्य में कौशल विकास को गति प्रदान करने एवं अधिक संख्या में युवक-युवतियों को कौशल विकास कार्यक्रम के प्रति आकर्षित करने के उद्धेश्य से दिनांक 10 जनवरी 2019 को कुल 1,00,000 (एक लाख) युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने का लक्ष्य रखा गया था। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक युवक-युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित करने का रिर्काड स्थापित किया गया तथा सफलतापूर्वक स्किल सम्मिट 2019 को आयोजन भी किया गया। जिला नियोजन सह कौशल पदाधिकारी, रामगढ़ श्री राम बारी ने बताया की भारत सरकार की महत्वकांक्षी कौशल विकास योजना की पहली प्राथमिकता है कि 15 वर्ष से 35 वर्ष तक के कम से कम पाॅंचवी पास या उससे अधिक पढ़े बेरोजगार युवक-युवतियों को उनकी रूचि के ट्रेड के अनुसार हुनरमंद बना कर उन्हे रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जाए। उन्होने यह भी बताया कि वर्तमान झारखण्ड सरकार का उद्धेश्य है सबका साथ सबका विकास और इस कड़ी में आज के युवा सबसे महत्वपूर्ण अंग है एवं आज के युआवों के लिए केवल शिक्षा ही नहीं परन्तु रोजगार परक शिक्षा सबकी जरूरत है। इसलिए झारखण्ड सरकार कौशल विकास के माघ्यम से यह काम कर रही है।
जिला कौशल सम्नवयक श्री शंशाक कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिले को कुल 2,800 (दो हजार आठ सौ) युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसे श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसायटी उच्च तकनिकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, ग्रामिण विकास विभाग, कल्याण विभाग के सामुहिक प्रयास से निर्धारित लक्ष्य से अधिक कुल 3,869 (तीन हजार आठ सौ उनहतर) युवक-युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। रामगढ़ जिले से चयनित युवक-युवतियों को खेलगाॅंव में आयोजित स्किल सम्मिट 2019 में नियुक्ति पत्र दिया गया।
- जिला समन्वय समिति की बैठक सपन्न।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास , बिरसा आवास, धुमकूडिया भवन के निर्माण कार्य को समय पर पूरा करे। समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक सपन्न हुई। बैठक में कृषि, शिक्षा , स्वास्थ्य , मनरेगा, 14 वे वित आयोग , सांसद, विद्यायक, प्रधानमंत्री आवास , आदि सभी विभागो की समीक्षा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सुचारू रूप से भ्रमण करने , खासकर नेमरा हेल्थ सेटर में डाॅक्टरो की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यपालक अभियता विद्युत को सभी आगनबाडी केन्द्रो , पंचायत भवनो मेें विद्युत कनेक्शन करने का निदेश दिया गया। उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा ने रजरपा मंदिर परिसर क्षेत्र में सौलर लाईट लगाने का निर्देश दिया जिससे आने वाले श्रद्धालुओ को कोई परेशानी ना हो। उपविकास आयुक्त ने सभी अंागनबाडी सुपरवाईजरांे को कुपोषण से मुक्ति के लिए किये जा रहे कार्य को और बेहतर करने का निर्देश दिया। उपविकास आयुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को सरना स्थल घेराव, प्रधानमंत्री आवास , बिरसा आवास को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। धुमकूडिया भवन के निर्माण कार्य की स्थिति क्या है कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखण्ड क्षेत्र में मनरेगा के कार्य में तेजी लाने , कूप निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया । विद्यायक व सांसद मद के द्वारा पीसीसी व शौचालय निर्माण कार्य को अविलम्ब पूरा करने को कहा गया। । सभी कार्यपालक अभिंयता अपने अपने विभाग के द्वारा जो योजनाएॅ चलाई जा रही है उसपर गति लाये , योजना को समय पर गुणवत्ता पूर्वक पूरा करे। बैठक में उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा , अपर समार्हता जुगनू मिंज , सिविल सर्जन डा0 मार्शल आइन्द, अनुमडल पदाधिकारी अनन्त कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो, जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम शाह, जिला शिक्षा पदाधिकारी मीना राय , जिला मत्स्य पदाधिकारी मनोज ठाकुर, माणीक चन्द प्रजापति परियोजना पदाधिकारी पीएमएवाई, जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सागा, कार्यपालक अभिंयता पेयजल एंव स्वच्छता राजेश रंजन, कार्यपालक अभिंयता भवन प्रमण्डल सुशील कुमार हासदा, कार्यपालक अभिंयता विद्युत सोना राम सोरेन ,जिला योजना पदाधिकारी बिजय कुमार बेक, जिला खनन पदािधकारी अमरेन्द्र कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी बी के सिन्हा, जिला कोषागार पदाधिकारी मोनिका रानी टुटी, अंचला धिकारी दुलमी जयाशखी मुर्मू, अंचलाधिकारी चितरपुर कुवर सिंह पहान, अंचलाधिकारी रामगढ भोला शंकर महतो , पतरातु अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पतरातु शिलवन्त कुमार भटट, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चितरपुर व रामगढ नम्रता जोशी, गोला प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार, माण्डू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज ठाकुर, दुलमी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयांशखी मुर्मू सहित जिले के सभी विभागो के पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment