रामगढ़ पुलिस के हाथ लगी बहुत बड़ी सफलता, जोनल कमांडर बाजीराव महतो पुलिस मुठभेड़ में मारा गया - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, March 1, 2019

रामगढ़ पुलिस के हाथ लगी बहुत बड़ी सफलता, जोनल कमांडर बाजीराव महतो पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

रामगढ़ पुलिस के हाथ एक बहुत बड़ी सफलता मिली जब पीएलएफआई जो कि एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन है उसका जोनल कमांडर बाजीराव महतो उर्फ रंजीत उर्फ विशाल अपने दस्ता के दो तीन सदस्यों के साथ कुज्जू रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है जोकि रामगढ जिला तथा सीमावर्ती इलाकों में पूर्व के कई कांडों का मुख्य अभियुक्त है जो बड़की डुंडी जंगल में भ्रमण सील है इस खबर के बाद तत्काल रामगढ़ और रजरप्पा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया तथा दिए गए निर्देश के आधार पर सीमावर्ती कुज्जू ओपी वेस्ट बोकारो ओपी मांडू थाना एवं बोकारो जिला के महुआडांड़ थाना प्रभारी को इस आशय की सूचना देते हुए तत्काल पुलिस बल के साथ सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बड़की डुंडी जंगल क्षेत्र के लिए प्रस्थान किया। इसी क्रम में ढूंढी चौक पर सूचना मिली की बाजीराम महतो अपने दस्ता के सदस्यों के साथ दो मोटरसाइकिल से बड़की डुंडी जंगल के रास्ते जाने वाला है। यह खबर मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे पुलिस दल को तेजी से जंगल की ओर रवाना किया। रात्रि करीब 9:00 बजे लोह सिंधा गांव की ओर से दो मोटरसाइकिल आता हुआ दिखाई दिया तुरंत पुलिस सतर्कता बरतने हेतु दोनों मोटरसाइकिल के नजदीक आने पर उन्हें टोर्च की रोशनी दिखाते हुए रुकने का इशारा किया। इसी बीच मोटरसाइकिल की रोशनी में पुलिस बल को देखकर पीछे वाला मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति फायरिंग करते हुए अपना मोटरसाइकिल तेजी से घुमाकर पीछे की ओर भाग गए तथा आगे का मोटरसाइकिल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे अपनी मोटरसाइकिल को रोके एवं पुलिस पार्टी को लक्ष्य कर फायरिंग करने लगे। तब पुलिस बल द्वारा तेज आवाज में उन्हें बताया गया कि हम लोग पुलिसवाले हैं फायरिंग बंद करो और सरेंडर कर दो परंतु उन लोगों द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग जारी रहा। तब पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षा हेतु फायरिंग की गई जिसके तहत एक व्यक्ति वहीं गिर गया और दूसरा व्यक्ति फायरिंग करते हुए अंधेरा का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग गया। उस गिरे हुए व्यक्ति को देखने के लिए पुलिस पहुंची तो वह व्यक्ति मृत पाया गया तथा उसके दाहिने कनपटी की ओर एक गहरा जख्म देखा गया । मृत व्यक्ति की पहचान पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का जोनल कमांडर बाजीराव महतो उर्फ रंजीत उर्फ विशाल चिता चोला महतो लाइयो जो कि रामगढ जिला के मांडू थाना के अंतर्गत आता है वहां का निवासी था। सावधानी बरतते हुए पुलिस बल के द्वारा घटनास्थल के आसपास की तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में मृतक बाजीराव महतो के शव के कुछ दूरी पर दो देसी कट्टा दो बैग एवं एक मोटरसाइकिल पड़ा हुआ पाया गया। आगे बताते चलें कि बाजीराम महतो के ऊपर रामगढ़ और रामगढ़ के आसपास के जिलों में लगभग सभी थानों में मामले दर्ज थे। इस छापामारी दल में रामगढ़ थाना प्रभारी जलेश्वर महतो, रजरप्पा थाना प्रभारी ,कमलेश पासवान , रामगढ़ से रामेश्वर भगत, मनोज राणा , विदेश उरांव, देवेंद्र कुमार महतो, संजय कुमार , बसंत कुमार मुर्मू, प्रमोद कुमार, रामजी सोरेन, कैलाश गंजू, रजरप्पा थाना से मुकेश सिंह , फ्रांसिस सोए , अटल गुड़िया नवीन कुमार कच्छप, बसंत कुमार महतो शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us