भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर रामगढ़ में क्या प्रतिक्रिया रही । - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, February 27, 2019

भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर रामगढ़ में क्या प्रतिक्रिया रही ।

भारत के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। पुलवामा में हुए हमले के 12 दिन के बाद भारतीय वायुसेना ने बदले की कार्रवाई करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के अड्डे पर हमला कर जैश ए मोहम्मद के 300 से भी अधिक आतंकियों को मार गिराया । इसको लेकर रामगढ़ में भी खुशी का माहौल है और भारत सरकार की इस कार्रवाई के बाद सभी राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर भारतीय वायु सेना के साहस को सलाम किया।


  • भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर रामगढ़ में क्या प्रतिक्रिया रही



झारखंड भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू चतुर्वेदी ने कहा की तुम छेडोगे तो हम छोङेगे नहीं की पँक्तियो को चरितार्थ कर देश के वीर सैनिकों ने पुलवामा में शहीदों की शहादत का बदला तङके वायु सेना एवं अजीत डोभाल के कुशल नेतृत्व में किसी भी दुसरे देश के सहयोग के बगैर आज पाकिस्तान में जैश के प्रमुख ठिकानों पर बम के गोले गिराकर लगभग चार सौ आतंकवादीयों को मार गिराए और पुरे पाकिस्तान को अपने देश के शहिद सैनिकों के तेरहवीं पर शोक सभा करने को मजबूर कर,देश का गौरव बढ़ाने के साथ विश्व पटल पर भारत की शक्ति को कम न आंकने की भूल न करने का जो संदेश दिया है इसकी गूंज कई पीढ़ियों तक इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम छणो के रूप में याद की जायेगी।माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी के व्यक्तव्य हम है तो कुछ भी मुमकिन है चरितार्थ हुई और यह साबित होता है कि देश मोदी जी के नेतृत्व में सुरक्षित हैं।सर्जिकल स्ट्राईक 2 का दिन सैनिकों द्वारा गौरव से आसमान छूकर देश को ऐतिहासिक दिवस के रूप में देने के लिए इसमें सम्मिलित सभी सैनिकों एवं उन्के परिवारों को सलाम करता हूँ।

बड़कागांव विधानसभा से समाजसेवी निशि पांडे ने कहा भारतीय सेना द्वारा की गयी स्ट्राइक से जनता में एक संतोष का भाव दिख रहा है
साथ साथ भारतीय सेना के मनोबल में भी काफ़ी वृद्धि हुई है ।
हमें अपनी भारत और भारतीय सेना पे गर्व है
आतंकवाद फैलाने वालों के लिए यह एक सबक़ है
भारतीय सेना ने अपनी ताक़त का परचम आज पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत किया है ।

कांग्रेस नेत्री एवं जिला पार्षद ममता देवी ने भारतीय वायु सेना को बधाई देते हुए कहा कि भारत की सेना किसी भी हमला का जवाब देने से पीछे नहीं हटेगी और अगली बार पाकिस्तान वह गलती तो हर आएगा तो इस बार भारतीय सेना उनका मुंह तोड़ जवाब और बढ़ चढ़कर देगी।

कांग्रेस के पंकज तिवारी ने कहा देश के जांबाज सेना ने जिस प्रकार से पाकिस्तान पर वायु हमला किया है उसके लिए पूरे कांग्रेस परिवार की ओर से देश की सेना को शुभकामनाएं । सेना ने देश के इतिहास को पुनः दोहरा कर यह साबित कर दिया कि हमारी देश की सेना कभी भी किसी भी समय देश की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। पूरा कांग्रेस और देश की जनता सेना की इस करवाई के लिए भारतीय सेना पर फक्र करती है कांग्रेस परिवार देश की सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए हमेशा सरकार और सेना के साथ खड़ी है।

रामगढ़ कैंट मंडल भाजपा के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि भारतीय इतिहास का एक और सुनहरा पन्ना माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा लिख दिया गया है । हमारी वायु सैना के जाबांज सैनिकों की विजयी भाव को सलाम ।यह भारतीय वायु सैना है , इसे कम आँकने का परिणाम दुनिया देख रही है ।काम करे जो ,उम्मीद उसी से है । उपयुक्त कथन को समय समय पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश की जनता के सामने रखते रहें हैं । भारतीय वायु सैना प्रधानमंत्री जी,रक्षा मंत्री जी जनता के भरोसे और विश्वास को एक बार फिर से सलाम ।

भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रंजन सिंह छोटन ने कहा आज सेना ने दिखा दिया की अगर उन्हें खुली छूट मिले तो वे दुश्मन को मुहतोड़ जबाब देने में सक्षम हैं ।
प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से किया अपना वादा निभाया। पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना और वायुसेना ने जवाब दिया। आज हर एक भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। पुलवामा हमले के बाद पूरा देश मर्माहत था और हर एक भारतवासी के दिलों में बदले की आग जल रही थी । आज भारत के द्वारा किए गए इस सीमित हमले से पाकिस्तान को यह कड़ा संदेश देने का कार्य किया गया है कि तुम अगर गोली मारोगे तो इसका जवाब हम गोले से देंगे ।

रामगढ़ कॉलेज अध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा कि 42 सैनिको का बदला अब हज़ारो से होनी चाहिए और इसकी शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कर दिया है,पूरे देश मे हर्ष का माहौल है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गौतम कुमार महतो ने कहा 300 से भी ज्यादा आतंकी खाक मे मिला दिए गए इसके लिए भारतीय सेना को सलाम है । तथा 39 वीर शहादत के माताओं के कलेजे को ठंडक मिली।

रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने कहा भारत की वायुसेना ने ये सिद्ध कर दिया कि ये न्यू इंडिया है,छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नही। इस हमले के साथ वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मिली। आज सारे भारतवासियों का सर गर्व से ऊंचा हो गया है। भारतीय सेना और प्रधानमंत्री जी को रामगढ़वासियों के तरफ से बहुत बहुत बधाई।

हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष राजेश सिन्हा ने कहा की नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने जो कदम उठाया है वह बहुत ही सराहनीय है, जो कि समय की मांग थी। दरअसल वे वजह आक्रमण वही लोग करते है जिन्हे लगता है मेरे ऊपर पलट वार नहीं होगा, ऐसा ही जैश ए मुहमद को लगता रहा है । पूर्व वर्ती सरकारों ने उनका मन काफी बढ़ा दिया था, अब जबकि पानी सर से उपर हो रहा था । आगे उन्होंने मोदी सरकार के नेतृत्व मे भारतीय वायु सेना की इस साहसिक अभियान के लिए भूरी भूरी प्रशंशा की और उन्हे बधाई दी ।

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुकेश यादव ने कहा देश के हित में सेनाओं ने जो कदम उठाया है वह सराहनीय है। हम शहीद सेनाओं को श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि देते हुए सेना की कार्रवाई को सलाम करते हैं। भारत माता के इन सपूतों को हम नमन करते हैं जिन्होंने देश के हित में अपनी कुर्बानी दी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रामगढ़ के सचिव डॉ मृत्युंजय ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर भारतीय सैनिकों द्वारा आतंकी कैंपों को ध्वस्त करना हर भारतीयों को गौरवान्वित करता है मैं डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह सचिव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झारखंड राज्य स्वास्थ्य संघ रामगढ़ इकाई , अपने संगठन के सभी सदस्यों के तरफ से भारत सरकार को एवं भारतीय सैनिकों को विश्वास दिलाना चाहता हूं की हम सारे सरकारी एवं प्राइवेट चिकित्सक आपके साथ हैं और किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने में जरूरी सारी चिकित्सा सेवा आकस्मिक सेवा सहित देने को तत्पर है हम पहले भारतीय हैं देश के जिम्मेदार नागरिक हैं और चिकित्सक हैं अपनी सारी चिकित्सीय शक्ति देश को न्यौछावर है।

बचपन प्ले स्कूल के संचालक मनोज मंडल ने कहा कि यह एयर स्ट्राइक दर्शाता है की जबतक मोदी जैसा नेतृत्व है तबतक सब कुछ मुमकिन है अर्थात अगर इक्छा शक्ति सदृढ़ हो एवं देश के प्रति समर्पण हो तो शत्रु का शमन कंही भी किसी भी परिस्थिति में किया जा सकता है ।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us