छावनी परिषद रामगढ़ में ब्रिगेडियर संजीव सैनी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक हुई - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, March 31, 2019

छावनी परिषद रामगढ़ में ब्रिगेडियर संजीव सैनी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक हुई


छावनी परिषद मुख्य अधिशासी कार्यालय सभागार में शनिवार को ब्रिगेडियर संजीव सोनी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार के द्वारा किया गया। समीक्षा बैठक में छावनी परिषद के मासिक आय व्यय सहित 16 एजेंडा और एक टेबल एजेंडा पर चर्चा की गई। छावनी परिषद क्षेत्र में सफाई कार्य और मजदूर सप्लाई कर रही एजेंसियों को 3 माह का अवधि विस्तार दिया गया। छावनी क्षेत्र में पूर्व से बकाया पानी की त्रुटिपूर्ण 40 लाख की देनदारी को निरस्त करने हेतु कमांड को भेजा जाएगा। नए बस पड़ाव के ए ब्लॉक के दुकानदारों को पूरी बकाया राशि देनी होगी। वहीं बी और सी ब्लॉक के दुकानदारों की देनदारी के विषय पर अगले बैठक में निर्णय लिया जाएगा। छावनी परिषद के टैक्स का कार्य देख रही रितिका कंपनी को जून माह तक का एक्सटेंशन दिया गया है। साथ ही जून तक छावनी परिषद के संपूर्ण क्षेत्र का सर्वे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। तहबाजारी के तहत नए संवेदकों को शनिवार रात से कार्य सौंप दिया जाएगा। छावनी परिषद में चार्टर्ड एकाउंटेंट को 1 साल का अवधि विस्तार दिया गया। समीक्षा बैठक में 37 नए भवनों के नक्शों को पास करने के साथ 2 भवनों के निर्माण को अवधि विस्तार दिया गया। अनुकंपा के आधार पर 4 लोगों के छावनी परिषद में नौकरी के लिए नाम कमांड को भेजा गया है। समीक्षा बैठक में छावनी परिषद के उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह सहित अन्य वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us