रामगढ़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, गुप्ता मेडिकल हॉल के लूट कांड का उद्भेदन। - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, March 31, 2019

रामगढ़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, गुप्ता मेडिकल हॉल के लूट कांड का उद्भेदन।

विगत 27 जनवरी को शहर के मेन रोड स्थित गुप्ता मेडिकल हॉल में पिस्तौल का भय दिखा कर अपराधियों के द्वारा करीब एक लाख रुपए और मोबाइल की लूट का उद्भेदन एसपी निधि द्विवेदी के कुशल दिशा निर्देश के आधार पर जिला पुलिस के द्वारा कर लिया गया। इस संबंध में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई। एसडीपीओ ने बताया इस कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में तकनीकी पद्धति और गुप्त सूचना के आधार पर 29 मार्च को नईसराय कब्रिस्तान के पास से युसूफ जावेद उर्फ तनवीर उर्फ तन्नू उम्र 35 वर्ष और मोहम्मद मिनहाज एराकी उर्फ सौदागर एराकी उम्र 25 वर्ष को पकड़ा गया। इनके पास से कांड में लूटी गई मोबाइल बरामद की गई। दोनों अपराधियों की स्वीकारोक्ति बयान और निशानदेही के आधार पर इस अपराध में सम्मिलित एक अन्य मोहम्मद जसीम खान को सीसीएल कॉलोनी अरगड्डा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। रामगढ़ जिले की गठित टीम और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त छापामारी में सोनू कुरेशी उर्फ इमराज उर्फ चेंगड़ी को इस काम में उपयोग किए गए पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही के आधार पर हजारीबाग के बूचड़ टोली चौक से दानिश मलिक उर्फ जाजी को एक अन्य पिस्टल एवं देसी सिक्सर के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अब तो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में लुट गए 68000 रूपये को आपस में बांटने की बात स्वीकार की है। युसूफ जावेद और मिनहाज एराकी पूर्व में भी कई कांडों में आरोपी रहे हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कांड में संलिप्त अभियुक्तों को पुलिस रिमांड पर लेगी। छापेमारी दल में रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार, पुअनि किशोर भारती, रघुनाथ सिंह, श्याम भगत, सअनि उमेश शर्मा के साथ जिले के तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us