रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें : 1 अप्रैल 2019 - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, April 2, 2019

रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें : 1 अप्रैल 2019


  • कनेक्टीविटी और इंटरनेट स्पीड में सुधार लाने का दिया निर्देश


रामगढ़: जिले में मोबाइल कनेक्टीविटी और इंटरनेट की स्पीड को लेकर रामगढ़ के उप समाहर्ता श्री जुगनू मिंज ने सोमवार को मोबाइल सर्विस प्रोवाइडरों के साथ समाहरणालय में बैठक की। उन्होंने सभी सर्विस प्रोवाइडरों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है, कि चुनाव के दौरान कोई भी ऐसा बूथ नहीं होना चाहिए जहाँ मोबाईल की कनेक्टीविटी न हो।
श्री मिंज ने सर्विस प्रोवाइडरों के अधिकारियों को बताया कि कुछ बूथ ऐसे चिन्हित किए गए है, जहाँ किसी भी सर्विस कंपनी का फोन काम नहीं करता, ऐसे बूथों में तत्काल सेवा बहाल करने की दिशा में काम करें।
बैठक में बीएसएनएल के अनुमण्डल पदाधिकारी श्री राजीव कुमार ने बताया कि जल्द ही हम कनेक्टीविटी को और भी बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे, चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों और मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बीएसएनएल पूरी तरह सजग है। उक्त बैठक में एयरटेल, वोडाफोन और जिओ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
श्री मिंज ने इंटरनेट की स्पीड को लेकर भी सभी कंपनियों को निर्देश देते हुए कहा है, कि इस बार चुनाव में इंटरनेट की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रशासन और लोगों के बीच संवाद स्थापित करने का इंटरनेट एक सशक्त माध्यम है, लोगों को बेहतर स्पीड मिले ताकि बिना किसी व्यवधान के काम किया जा सके, इस दिशा में कंपनियों को गंभीरता से काम करना चाहिए।


  • लोगों में दिख रहा माॅक पोल का उत्साह

  • स्वीप का व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान


रामगढ़: इवीएम और वीवीपैट से मतदान करने को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्वीप, रामगढ़ इकाई के द्वारा जिले में चल रही जागरूकता अभियान के द्वारा चलाए जा रहे माॅक पोल में मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। ज्ञात हो कि जिले में अबतक 75 हजार से अधिक लोगों ने माॅक पोल किया है। जिला प्रशासन का लक्ष्य जिले के हरेक मतदाता को इवीएम और वीवीपैट से चुनाव की जानकारी देना है।
सोमवार को स्वीप के द्वारा चितरपुर ब्लाॅक, बुरहाखाप, परसाबेड़ा पतरातू, बूथ संख्या 25, 26 रामगढ़, कोराम्बे पंचायत, जयंतीबेड़ा साड़म और चितरपुर के लारी में इवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त स्थानों में लोगों ने पंतिबद्ध होकर माॅक पोल किया।
वहीं माण्डू के जमुनिया और रामनगर में चुनाव पाठशाला का गठन किया गया। स्वीप कोषांग से जुड़े पदाधिकारी लगातार जिले के सुदूरवर्ती इलाकों विशेषकर लो पोलिंग बूथों में जागरूकता अभियान चला रहे है।


  • "आशा दीदी" ने जाना कैसे होगा मतदान


रामगढ़: चुनाव को लेकर लोग जितना जागरूक होंगे, हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। इसके लिए जरूरी है, कि सभी वर्गों को मतदान की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाए। जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर इस दिशा में व्यापक तौर पर काम कर रहा है।
सोमवार को इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में रामगढ़, दुलमी एवं पतरातू की आशा कार्यकर्ताओं और सहियाओं को ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें मतदान के दिन पास रखे जाने वाले वोटर स्लिप एवं पहचान पत्र की भी जानकारी दी गई। सहियाओं ने माॅक पोल करके जाना कि वीवीपैट में दिए गए वोट की पुष्टि कैसे कर सकते है।
ज्ञात हो कि जिले की उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती राजेश्वरी बी ने इस बार रिकार्ड मतदान प्रतिशत को लेकर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।


  • बीएलओ को मिला चुनावी प्रशिक्षण, कल से दूसरे चरण का प्रशिक्षण


रामगढ़: चुनाव में लगे कर्मियों के प्रशिक्षण का प्रथम चरण सोमवार को बीएलओ के प्रशिक्षण के साथ संपन्न हो गया । स्थानीय गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में दो पालियो ंमें जिले में चुनाव कार्य में लगे बूथ लेवल अफसरों को मतदान की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती ज्योत्सना सिंह ने बताया कि कल से दूसरे चरण के प्रशिक्षण की शुरूआत होगी । कल सेक्टर मजिस्ट्रेट और माईक्रो आॅब्जर्बर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। चुनाव से जुड़े जिन पी1, पी2 एवं पी3 कर्मियों का प्रशिक्षण नहीं हो पाया है, वे कल उक्त विद्यालय में द्वितीय पाली में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।

डीसी ने की समीक्षात्मक बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

रामगढ़: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सोमवार को समाहरणालय में चुनाव से जुड़े सभाी कोषांगो के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सभी पदाधिकारियों से चल रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली गई।
श्रीमती राजेश्वरी बी ने सुरक्षा, परिवहन एवं ईवीएम के डिस्पैच से संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री जुगनू मिंज, अनुमण्डल पदाधिकारी श्री अनन्त कुमार, डीआरडीए निदेशिका श्रीमती ज्योत्सना सिंह एवं सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us