लोकसभा चुनाव को लेकर युवा नेता ने पार्टी सुप्रिमो से की मुलाकात चुनावी की तैयारी पर किया चर्चा - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, April 2, 2019

लोकसभा चुनाव को लेकर युवा नेता ने पार्टी सुप्रिमो से की मुलाकात चुनावी की तैयारी पर किया चर्चा

गोला।झारखंड विकास मोर्चा किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिनु कुमार महतो युवा टाइगर ने प्रथम मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रिमो बाबुलाल मरांडी व सरकार के पुर्व मंत्री सह किसान मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष सत्यानंद सिंह भोगता से मुलाकात कर चुनावी तैयारी को लेकर कि चर्चा। खास बात चीत में कोडरमा और गोड्डा ही नहीं बल्कि झारखंड के 14 लोकसभा में कैसे विजय हासिल करना है उस पर मंथन किया गया। झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रिमो और झारखण्ड सरकर के पुर्व मंत्री सह किसान मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हजारीबाग और गिरीडीह लोकसभा सीट पर महागठबंधन को भारी मतों से विजयी दिलाने हेतू कार्यकर्ता पूरे तनम न के साथ काम करेगें। झाविमो किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने कहा कि मुझे झाविमो सुप्रिमो एवं किसान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जो भी जिम्मेवार दिये हैं, मंै विश्वास दिलाता हूं कि आपने जो मुझ पर भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए अपना पूरा समय अपनी पार्टी एवं गठबंधन के प्रत्याशी के लिए करूंगा। मौके पर पारा शिक्षक संघ के केंद्रीय संयोजक बिनोद बिहारी महतो, एवं झारखंड मंच के रामगढ़ जिला जिला अध्यक्ष सुनील राज चक्रवर्ती भी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us