चेंबर चलाएगा मतदाता जागरूकता अभियान
सत्र 2019-21 की चैंबर सभागार में आहूत की गई पहली कार्यकारिणी बैठक । बैठक में रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय चैम्बर के अध्यक्ष विमल बुधिया की अध्यक्षता में लिया। साथ ही बैठक में शहर के यातायात, विद्युत एवम जलापूर्ति जैसे मूलभूत समस्या में हो रही परेशानी के बावत चर्चा की गईं। बैठक में आये गए पत्रों की जानकारी चैंबर के सहसचिव बिनय कुमार सिंह ने सदन को दी। बैठक में उपाध्यक्ष विष्णु पोद्दार, कोषाध्यक्ष मानु चतुर्वेदी, बालकिशन जालान, मनोज कुमार मंडल, रमिंदर सिंह गांधी, संतोष तिवारी, अशोक कुमार सिंह, सज्जन पारीक, अशोक कुमार अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, बिनोद जैन उपस्थित थे। बैठक के अंत मे कार्यकारिणी सदस्य बिनय अग्रवाल जी के पिता एवम सदस्य श्यामनारायण सिंह जी के पुत्र के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का शोक रखा गया ।
No comments:
Post a Comment