रामगढ़। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग की बैठक में झारखंड के 14 सीटों पर जीत दर्ज कराने का दावा किया गया। हजारीबाग लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करना है, इसकी तैयारी को लेकर होटल शिवम इन में गुरुवार राजग की संयुक्तदलो की बैठक हुई ।चुनावी तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई। गठबंधन के सभी दलों को चुनाव की जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने किया सभी सहयोगी दल के लोगों ने चुनावी तैयारी को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
झारखंड के सभी लोकसभा क्षेत्र में राजग की समन्वय बैठक कराई जा रही है इसी क्रम में हजारीबाग लोकसभा की बैठक में भाजपा , आजसू , जदयू, लोजपा पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
प्रदीप वर्मा ने बताया कि बैठक का उद्देश्य था कि आपसी समन्वय कायम किया जा सके एवं एवं कार्य पद्धति को ले कर भी विचार विमर्श किया गया। श्री वर्मा ने झारखंड के 14 में से 14 सीटों को पर जीतने का दावा किया है साथ ही कहा कि एनडीए के सभी घटक दल अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। इस बैठक में हजारीबाग लोकसभा के संयोजक सुरेंद्र सिन्हा, राजग संयोजक हजारीबाग लोकसभा के प्रकाश मिश्रा, आजसू के जिला अध्यक्ष विजय साहू, आजसू के नगर सचिव नीरज मंडल, जेडीयू के जिला अध्यक्ष राजू महतो, जदयू के हजारीबाग जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन पटेल, लोजपा के जिला अध्यक्ष रणजीत राम, जदयू के पूर्व विधायक खीरू महतो, हजारीबाग भाजपा के जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, रामगढ़ भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, मोहम्मद ऐनुल अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी वरुण सिंह , आशीष पांडे आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment