हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत माण्डू विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल (जे.एम.एम) ने पार्टी के खिलाफ चुनाव प्रचार करने लिया निर्णय। प्रेसवार्ता कर इन्होंने कहा कि देश के हालात को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ही देश को चला सकते हैं इस लिए झारखण्ड में बने महागठबंधन का वहिष्कार करते हुए झारखण्ड के सभी 14वीं लोकसभा सीट पर भाजपा के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार।
मांडू के जेएमएम विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए की अपनी पार्टी बगावत शुरू की। साथ ही श्री पटेल ने हजारीबाग लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार जयंत सिन्हा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की बात की और जिताने का संकल्प भी लिया । हजारीबाग में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर घोषणा की । बगावत करते हुए श्री पटेल ने जेएमएम हाईकमान को भी जमकर कोसा साथ ही कार्रवाई करने की दी चुनौती दी उन्होंने पार्टी हाईकमान पर अनदेखी करने का आरोप लगाया।
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा ने कहा जयप्रकाश भाई पटेल के बागी होने से जेएमएम को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। महागठबंधन की जीत के लिए जेएमएम कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी मेहनत ओर लगन से मेहनत करेंगे साथ ही कहा कि हजारीबाग लोकसभा सीट पर महागठबंधन की जीत पक्की है । उन्होंने आगे कहा कि जयप्रकाश पटेल अपने निजी स्वार्थ के लिए बागी हुए हैं एवं उनके पास मुट्ठी भर कार्यकर्ता भी नहीं है।
No comments:
Post a Comment