भुनेश्वर प्रसाद मेहता के समर्थन में वामदलों की संयुक्त बैठक - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, April 19, 2019

भुनेश्वर प्रसाद मेहता के समर्थन में वामदलों की संयुक्त बैठक


रामगढ़: वामदलों की संयुक्त प्रत्याशी पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता के समर्थन में नगर परिषद और छावनी परिषद की बैठक 23 अप्रैल को की जाएगी। शुक्रवार को भाकपा माले कार्यालय में वामदलों का संयुक्त बैठक पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता की अध्यक्षता में हुई जिसमें नगर परिषद और छावनी परिषद के अंतर्गत सभी बूथों में बूथ कमेटियां बनाने और संयुक्त संवाद अभियान एवं जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया । उक्त बैठक में पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की जमीन लाठी और गोली के बल पर लूट रही है इसका जीता जागता नमूना बड़कागांव गोलीकांड एवं  रामगढ़ के गोला गोली कांड से स्पष्ट होता है कि किस तरह किसानों पर सरकार कहर बरशा रही है । गैरमजरूआ जमीन जो बरसों से किसानों के कब्जे में था उसे भूमि बैंक बनाकर सरकार ने लूट लिया और  वर्तमान सांसद इस विषय पर एक बार भी नहीं बोले , 5 सालों तक लगातार जुमले बाजी कर लोगों को ठगने का काम किया है। इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवारों को लाल झंडे के सिपाही परास्त करेंगे । बैठक में मुख्य रूप से भाकपा नेता महेंद्र पाठक, सरयू बेदिया, लक्ष्मण बेदिया,  देवानंद गोप, लाल कुमार बेिदया, कॉमरेड छोटन मुंडा, लालमोहन मुंडा ,स्पार्क खान , सुलोचना देवी, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us