रजरप्पा दुकानदार संघ की बैठक - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, April 10, 2019

रजरप्पा दुकानदार संघ की बैठक


गोला।प्रखंड क्षेत्र के दामोदर भैरवी संगम स्थल पर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिेक रजरप्पा धाम के दुकानदार संघ की एक बैठक मंगलवार को की गई। बैठक में भैरवी नदी पर थ्री लेन पुल का निर्माण किए जाने पर पर दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। क्योंकि जिस स्थान पर पुल का निर्माण किया जाना है उस स्थल पर लगभग दो सौ दुकानदार बसे हुए हैं। साथ ही उक्त स्थल से मुख्य मंदिर की दूरी मात्र साठ मीटर है। उक्त स्थल पर जितने भी दुकानदार हैं सब पुल निर्माण होने से बेरोजगार हो जाएगें। जहां तक पुल बनने का सवाल है तो इसके बनने से शिव मंदिर की दुरी मात्र दस मीटर रह जाएगी। जिस कारण शिव मंदिर का अस्तित्व ही नही रह पाएगा। इन सभी तथ्यों को देखते हुए दुकानदारों ने निर्णय लिया कि यदि पुल निर्माण का कार्य नही रूका तो हम सभी दुकानदार भूख हड़ताल व आमरण अनशन को विवश हो जाएगें। मौके पर कुलदीप साव, दिनेश कुमार महतो, श्रवण सिंह, राजकुमार सिंह, सरोज कुमार, अम्बुज केवट, झरी रजवार, हिरा दता, अजय कुमार साहु, चंदन सिंह, संजय कुमार गुप्ता, ललन सिंह, प्यारेलाल साव, प्रियांशु कुमार सिंह, मधुसुदन कुमार साव, गुड्डु सिंह, चमन महतो, महेश प्रसाद गुप्ता समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us