विक्रम हत्या कांड के गुत्थी अब तक नही सुलझने के कारण ग्रामीणों ने निकाला विरोध मार्च - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, April 10, 2019

विक्रम हत्या कांड के गुत्थी अब तक नही सुलझने के कारण ग्रामीणों ने निकाला विरोध मार्च

गोला।प्रखंड क्षेत्र के कोरांबे पंचायत के ग्रामीणों की एक बैठक मंगलवार को गोला पुलिस के साथ की गई। ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम हत्याकांड का गुत्थी पुलिस के द्वारा अब तक नही सुलझा पाना गोला पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। बीते एक अप्रैल की रात्रि को ही उसकी हत्या प्रभु तेली के घर के समीप हुई थी और इतने दिनों के बाद भी दोषियों को सजा नही दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विक्रम की हत्या गांव के ही प्रभु तेली, उसकी मां साजो देवी व पत्नी मुनुवा देवी के द्वारा की गई है। ग्रामीणों के द्वारा निकाले गए विरोध मार्च को गोला पुलिस ने घटना स्थल कोरांबे पहुंच आचार संहिता का हवाला देते हुए रोक दिया गया। साथ ही आश्वासन देते हुए कहा कि तीन दिनों के अंदर प्रभु तेली समेत सभी दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी। ग्रामीणों ने इस बात को स्वीकार करते हुए विरोध मार्च को स्थगित कर दिया। साथ ही कहा कि तीन दिनों के अंदर प्रशासन कोई कार्रवाई नही करती है तो पुलिस अधिक्षक रामगढ़ का घेराव किया जाएगा। मौके पर तुलुष बेदिया, श्रीपद बेदिया, दिनेश बेदिया, हीरालाल महतो, विशम बेदिया, मनला बेदिया, मालती देवी, गीता देवी, मंजु देवी, कलावती देवी, झुनकी देवी, दशमी देवी समेत सैकड़ों महिला पुरूष मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us