--रितेश कश्यप
रामगढ | भारत में वीरों की कमी नहीं है और जब देशभक्ति की बात हो तो भारतीय सैनिक सबसे पहले याद आते हैं । इसी क्रम में शनिवार को पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किला हरी ड्रिल स्कवायर में जाकर हमारे देश पर मर मिटने वाले नौजवानों का शपथ ग्रहण समारोह में जाने का मौका मिला।
"सरफरोरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है”

नौ महीनों के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत इन नव प्रशिक्षित जवानों ने दर्शनीय परेड कीया , परेड के दौरान मिलिटरी बैंड द्वारा बजाई जा रही धुन “कदम कदम बढाये जा” फिजाओं में आत्मविश्वास के साथ जोश घोल रही थी । परेड के बाद इन नव प्रशिक्षित जवानों ने धार्मिक ग्रन्थ भगवत गीता और गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मान कर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की शपथ ली।

इस समारोह में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के सभी अधिकारीगण, जेसीओज अन्य पदाधिकारी एवं उनके परिवार साथ ही आर्मी स्कूल एवं केंद्रिय विद्यालय कई बच्चे इस परेड को देखने आये हुए थे ।
No comments:
Post a Comment