रामगढ़: शनिवार को वाम दलों के संयुक्त उम्मीदवार
भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने अपने साथियों
के साथ मांडू प्रखंड के कई गांवों में दौरा किया वहीँ भाकपा के पूर्व राज्य सचिव के.डी.
सिंह ने हजारीबाग और रामगढ़ जिला के कई गांवों का दौरा कर देश में बढ़ते फासीवाद के खिलाफ
जनसंपर्क अभियान चलाया
।
इस बार
का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक है : भुवनेश्वर
प्रसाद मेहता
भुवनेश्वर
प्रसाद मेहता
ने
कहा की इस बार का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक होगा और यह तय होगा कि देश में अमन और भाईचारे
का माहौल रहेगा या फिर भीड़ का न्यायतंत्र यहां चलेगा । श्री मेहता ने कहा कि किसानों
और मजदूरों के अधिकार व सम्मान को दांव पर लगा दिया गया है और पूंजीपतियों की दलाली
सरकार द्वारा की जा रही है आगे उन्होंने कहा कि यहां के संसाधनों को लूटने-खसोटने के
लिए बड़कागांव
और गोला गोली कांड जैसी
घटनाएं घट रही है । फिर भी न तो भाजपा के प्रत्याशी ने कभी कुछ कहा और न ही कांग्रेस
के उम्मीदवार ने ।
दौरे के क्रम में भाकपा
के सहायक राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि भाजपा और आरएसएस पूरी तरह से झूठों की
जमात है । यहां तक कि चुनाव आयोग को भी इनके वरीय प्रत्याशियों के कई बार धोखा दिया
है, जो देश के लोकतंत्र की
सबसे बड़ी संस्था को धोखा दे सकती है, तो उससे मतदाता क्या अपेक्षा कर सकते हैं । उन्होंने
कहा कि इनके प्रत्याशी तो शहीदों के अपमान करने से भी नहीं चूकती है ।
इस क्रम में रांची रोड,
सेवटा, रौता, पोचरा, दिगवार, करमा, रवते गांव का दौरा किया गया । इस दरमियान मंसूर मियां, हरि महतो, अरूण महतो, देवेंद्र, गिरी, अजीज मियां, भोला यादव, भोला यादव, देवेन्द्र शर्मा, बीरू महतो, दुनोधर महतो, मिश्रीलाल महतो, मो. क्यूम, रामवतार, रजवार, रघुदेव महतो शामिल थे ।
फासीवाद
से लड़ने का विकल्प वाम ताकतों के पास ही है : के.डी. सिंह
के.डी. सिंह ने बड़कागांव
के दौरा करते हुए कहा कि फासीवाद से लड़ने का विकल्प वाम ताकतों के पास ही है । हजारीबाग
लोकसभा क्षेत्र, जो
खनिज संसाधन, बिजली उत्पादन और कल-कारखानों
के प्रसिद्ध था, उससे
आज फासीवादी उभार ने एक सांप्रदायिक पहचान देने का प्रयास कर रही है, जिसका मुंह तोड़ जवाब देना जरूरी है ।
उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा में वाम
दलों के संयुक्त उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता एक सशक्त प्रत्याशी हैं,
जो मजदूर-किसान और आदिवासी-दलित-अल्पसंख्यकों
की आवाज बनते रहे हैं । श्री सिंह ने बड़कागांव, गोंदलपुरा, बादम, इस्को, आजादनगर, हाहे, चेपा
खुर्द, चेपाकला, बिश्रामपुर, उरीमारी, चिकुट, घुटुआ, चैनगड़ा, पोचरा समेत कई गांवों का दौरा किया.
No comments:
Post a Comment