रामगढ | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा सोमवार को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के प्राचार्य से कुछ दिन पूर्व सौंपे गए 22 सूत्री मांग पत्र की जानकारी लेने के लिए मुलाक़ात किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य महोदय ने कहा आपके द्वारा दिए गए 22 सूत्री मांगों में कुछ मांगो प्राचार्य के अधिकार क्षेत्र के सरे काम जल्द ही निपटा दिए जायेंगे । जिनमे से मुख्या मांगें जैसे महाविद्यालय में को स्वच्छ रखना, पीने की पानी के समस्या को ठीक करवाना, डीप बोरिंग करवाना, एनसीसी की ट्रेंनिग, बैंक की समस्या को ठीक करना, आदि को पूरा करने का अभाविप से 15 दिनों का समय लिया गया है। अभाविप प्रतिनिधि मंडल कहा गया कि उक्त सभी मांगों को 20 दिनों में पूरा नहीं करने पर रामगढ़ महाविद्यालय में उग्र आंदोलन किया जायेगा । इस दौरान रामगढ अभाविप के अध्यक्ष अमित कुमार महतो , राजेश ठाकुर, सौरभ जयसवाल, कुश श्रीवास्तव, जिला संयोजक गौतम कुमार महतो , अंशु पान्डे, सिद्धार्थ कुमार पान्डे,पंकज कुमार मौजूद रहे ।
रामगढ | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा सोमवार को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के प्राचार्य से कुछ दिन पूर्व सौंपे गए 22 सूत्री मांग पत्र की जानकारी लेने के लिए मुलाक़ात किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य महोदय ने कहा आपके द्वारा दिए गए 22 सूत्री मांगों में कुछ मांगो प्राचार्य के अधिकार क्षेत्र के सरे काम जल्द ही निपटा दिए जायेंगे । जिनमे से मुख्या मांगें जैसे महाविद्यालय में को स्वच्छ रखना, पीने की पानी के समस्या को ठीक करवाना, डीप बोरिंग करवाना, एनसीसी की ट्रेंनिग, बैंक की समस्या को ठीक करना, आदि को पूरा करने का अभाविप से 15 दिनों का समय लिया गया है। अभाविप प्रतिनिधि मंडल कहा गया कि उक्त सभी मांगों को 20 दिनों में पूरा नहीं करने पर रामगढ़ महाविद्यालय में उग्र आंदोलन किया जायेगा । इस दौरान रामगढ अभाविप के अध्यक्ष अमित कुमार महतो , राजेश ठाकुर, सौरभ जयसवाल, कुश श्रीवास्तव, जिला संयोजक गौतम कुमार महतो , अंशु पान्डे, सिद्धार्थ कुमार पान्डे,पंकज कुमार मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment