गोला डीभीसी चौक रामगढ़ बोकारो मार्ग में दिनभर रहती है जाम की समस्या - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, May 13, 2019

गोला डीभीसी चौक रामगढ़ बोकारो मार्ग में दिनभर रहती है जाम की समस्या

सबसे ज्यादा परेशान हो जाते हैं बच्चे और किसान     



गोला।थाना में  रामगढ़- बोकारो मार्ग दिन भर  कई कई बार जाम हो जाता।डीवीसी चौक से थाना तक दोनों ओर से छोटे बड़े वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रहती है। इससे आम लोगों के साथ वाहनों में बैठे बच्चे और सब्जियां लेकर डेली मार्केट आने वाले किसानों काफी परेशानी होती है। यह स्थिति यहां कई दिनों से अनवरत बनी रहती है।सोमवार को भी देखने को मिला। सुबह आठ बजे से यह सिलसिला शुरू हो जाता है ।शाम छह से सात आठ बजे के बाद थोड़ी राहत होती है। जाम को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफ़िक पुलिस की कोई व्यवस्था नही रहने से उक्त  समस्या दिनों दिन विकराल रूप लेता जा रहा है।  इसका मुख्य कारण यह है कि रामगढ़, सिकिदिरी, बोकारो व सिल्ली की और से आने वाली वाहनो का संगम स्थल डीवीसी चौक है। और यहांं गोलचक्कर नही रहने के कारण वाहनों की लम्बी लाईन लग जाती है। साथ ही कई दुर्घटना भी हो चुकी है। जिससे कई लोगों की मौत भी हुई है। बताते चले की क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रसाशन से कई बार गोलचक्कर बनाने की मांग भी कर चुके है। लेकिन अभी तक मांग पूरी नही हुई है। प्रशासन एक-दो सिपाही तैनातकर अपनी जिम्मेवारी निभा रही हैं। इस संबंध में झाविमो के प्रखंड उपआध्य इम्तियाज अहमद नेकहा कि अगर जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नही देती है तो जल्द ही पार्टी के बैनर तले आंदोलन किया जायेगा। क्योंकि पार्टी जनहित के लिए हमेशा आंदोलन करती आ रही है।

रिपोर्ट : अशफ़ाक़

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us