सोसोकलां उउ विद्यालय की पुनम कुमारी 482 अंक लेकर जिले में हुई अव्वल - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, May 16, 2019

सोसोकलां उउ विद्यालय की पुनम कुमारी 482 अंक लेकर जिले में हुई अव्वल

मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लहराया परचम

गोला: जैक ने मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया।गोला प्रखंड के सोसोकलां उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्रा पुनम कुमारी पिता तुलसी  महतो साड़म निवासी ने कुल  482, 96.40℅ अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता पिता स्कूल और गांव का मान बढ़ाया।इसी विद्यालय की मेहर नाज पिता कैशर अली ने कुल 477,95.4℅ अंक प्राप्त कर स्कूल और माता पिता के साथ जिले का मान बढ़ाया।वहीं (नीजी) आदर्श उच्च विद्यालय के छात्र नेहाल रजा पिता रियाज अंसारी ने  475 ,95 ℅ और किसान उच्च विद्यालय,डभातु की प्रीति कुमारी पिता दिगंबर महतो 471 अंक प्राप्त किया जबकि आदर्श उच्च विद्यालय सोसोकलां के छात्र नदीम तल्हा ने कुल  470 अंक और एस+2 उच्च विद्यालय गोला की छात्रा निकिता कुमारी ने 464 अंक लेकर स्कूल का मान बढ़ाया।वहीं मगनपुर के मोहसीन अंसारी की पुत्री बेबी शाहीन उत्क्रमित उच्च विद्यालय चक्रवाली ने अपने विद्यालय में 459 अंक लाकर स्कूल का मान बढाया।जिले में अव्वल छात्रा पुनम कुमारी सहित अन्य अच्छे अंक प्राप्त करनेवाले छात्र छात्राओं को स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षकों के साथ तमाम लोगों ने उनके उज्वल भविष्य के लिए बधाई भेजा है।सोसोकलां उउ उच्च विद्यालय के हेडमास्टर नरेश चन्द्र पोद्दार ने पुनम कुमारी की अभूतपूर्व सफलता को छात्रा के मेहनत और लगन बताया।वहीं एस एस + 2हाई स्कूल की हेडमास्टर किरण कुमारी, आदर्श उच्च विद्यालय के हेडमास्टर निर्मल महतो, किसान उच्च विद्यालय के हेडमास्टर हरिराम प्रसाद ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

@अशफ़ाक़

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us