रामगढ़ | शहर के समाजसेवी बलराम प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छावनी परिषद द्वारा सप्लाई की जा रही पीने का पानी को दूषित बताकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि दामोदर नदी काफी प्रदूषित हो गई है और शहर का गंदा पानी उस नदी से मिलता है। छावनी परिषद गंदे पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर पूरे शहर में वितरण करती है। उन्होंने आगे बताया कि छावनी परिषद द्वारा सप्लाई की जा रही पानी की गुणवत्ता पर कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं मगर अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। इस पानी के इस्तेमाल से क्षेत्र के लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं ।
उन्होंने प्रशासन और सरकार के ऊपर भी निशाना साधते हुए कहा कि दामोदर नदी की साफ सफाई पर करोड़ों का बजट बनाने के बावजूद दामोदर नदी की स्थिति ज्यों की त्यों पड़ी हुई है। उन्होंने यहां तक कहा कि प्रत्येक वर्ष कई बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं साथ ही सरकारी धन का दुरुपयोग भी किया जाता है मगर परिणाम कुछ नहीं निकलता।
उन्होंने इस समस्या का निदान यथाशीघ्र करने को कहा अन्यथा रामगढ़ की जनता द्वारा आंदोलन किए जाने की बात कही।
उन्होंने प्रशासन और सरकार के ऊपर भी निशाना साधते हुए कहा कि दामोदर नदी की साफ सफाई पर करोड़ों का बजट बनाने के बावजूद दामोदर नदी की स्थिति ज्यों की त्यों पड़ी हुई है। उन्होंने यहां तक कहा कि प्रत्येक वर्ष कई बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं साथ ही सरकारी धन का दुरुपयोग भी किया जाता है मगर परिणाम कुछ नहीं निकलता।
उन्होंने इस समस्या का निदान यथाशीघ्र करने को कहा अन्यथा रामगढ़ की जनता द्वारा आंदोलन किए जाने की बात कही।
No comments:
Post a Comment