गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रकाशित परीक्षाफल में रामगढ के विद्यालयों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा । विद्यालयों की प्राप्त जानकारी के अनुसार :
- राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रामगढ़ के सीबीएसई 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
विज्ञान संकाय के छितिज आनंद ने 90.8% अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया नेहा प्रवीण ने 74.2% अंक हासिल कर दूसरा स्थान मोहम्मद शोएब अंसारी ने 735 4% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान । वहीं वाणिज्य संकाय की काजल कुमारी ने 70% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया मुस्कान मुंडा 69% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान रोहन कुमार बेरिया ने 66.2% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान लक्ष्मी कुमारी 62.2% अंक प्राप्त कर चौथा एवं राहुल कुमार ने 61% अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया।
छात्र-छात्राओं के इस सफलता पर विद्यालय के सचिव बीएन शाह प्रियंका कुमारी फूल मती देवी संजय कुमार ताप्सी प्रमाणिक सुजीत मोहंती केएन सिंह शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त कर्मचारी गण ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
- श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल
स्थानीय श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के द्वादश वाणिज्य एवं विज्ञान के विद्यार्थियों का प्रदर्शन इस वर्ष भी उत्कृष्ट रहा राधा स्वामी जी की कुसुम बुधिया ने 92.6% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं मयंक जैन ने 92.4% अंक लाकर द्वितीय स्थान और रितिक कुमार ने 85.6% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त नीरज कुमार देव नारायण कुमार सोनाली कुमारी स्नेहा सिंह शिवानी कुमारी विशाल कुमार संजना कुमारी आयुष आनंद श्रुति सुमन आदि का प्रदर्शन उच्च कोटि का रहा। ज्ञातव्य हो कि वाणिज्य में कुल 64 बच्चों नेपरीक्षा दिया था तथा 22 बच्चो ने डिस्टिंक्शन तथा 30 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में उतीर्णता हासिल की। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने हर्ष प्रकट किया।
- केन्द्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट
CBSE बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम- 2019 में केन्द्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ शानदार उपलब्धि हासिल किया है । विज्ञान वर्ग में शाहिना फरहीन ने 88.2 % अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आयुष कुमार एवं मुशरत अजगरी ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है जबकि राहुल तिवारी ने 87.6% अंक प्राप्त कर कला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त तथा आदित्य साहू एवं सपना कुमारी ने द्वितीय एवं तृतीय किया है । केन्द्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट का समग्र परीक्षा परिणाम 100% रहा है जो कि विगत वर्ष के 98.2% से शानदार वृद्धि को दर्शाता है । प्राचार्य डॉ॰ श्रीमती ए॰ जे॰ बारा ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दिया है ।
No comments:
Post a Comment