हजारीबाग लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार जयंत सिन्हा के पक्ष में बुधवार को आयोजित विजय संकल्प रैली में मुख्य रूप से केंद्रीय कोयला एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो एवं राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने उपस्थित होकर अपना सबोधन किया।
पियूष गोयल ने क्या कहा
पियूष गोयल ने कहा की देश को तोड़ने वालीशक्तियों, भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद आदि के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार काम किया है और करते रहेंगे ।श्री गोयल ने 6 मई को होने वाले मतदान में जयंत सिन्हा को भारी मतों से जिताने का आह्वाहन किया साथ ही झारखण्ड में आने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की ।
सुदेश महतो ने क्या कहा
सुदेश महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की झारखण्ड में बड़ा ही अच्छा संयोंग हुआ है, कहा की जिस प्रकार देवताओं को फूल के फल भी चढ़ाया जाता उसी प्रकार झारखण्ड में भी 13 जगह से फूल और एक जगह से फल इस बार के चुनाव में जुड़े हुए हैं । साथ ही नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए जयंत सिन्हा को जितने का अपील किया।
राज्यसभा सांसद समीर उरांव क्या कहा
समीर उरांव ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में आदिवासियों के हितों एवं संस्कृति की रक्षा हेतु कई काम किये गए हैं । वहीँ उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की विपक्ष ने हमेशा आदिवासियों को नुक्सान ही पहुचाया है उनकी संस्कृति को उन लोगों ने नष्ट करने का ही काम किया ।
भाजपा प्रत्याशी जयंत ने क्या कहा
भाजपा प्रत्याशी जयंत ने कहा की 2014 से पहले देश में कई घोटाले हुए थे मगर 2014 के बाद देश में सुशाशन आया और देश ने उन्नति की साथ ही कहा की अगर देश विश्गुरु बनाना है तो मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना ही होगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरा दमखम लगाया । इस रैली का सञ्चालन प्रो संजय सिंह एवं रंजित पाण्डेय ने किया । मौके पर सरोज सिंह , आजसू के नीरज मंडल, बरुन सिंह, रंजन सिंह , रविन्द्र शर्मा , बिरसा हांसदा , विजय मेवाड़ , कुन्टू बाबु सहित हजारों की संख्या में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता समाजसेवी मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment