भाजपा के द्वारा स्थानीय छावनी फुटबॉल मैदान में विगत 1 मई को की गई रैली के बाद कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीपीआई के राज्य परिषद के सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पक्षपात पूर्ण व्यवहार करने की शिकायत की है।
मुख्य चुनाव आयुक्त को दिए पत्र में महेंद्र पाठक ने कहा है कि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सह सीपीआई के स्टार प्रचारक की प्रस्तावित 4 मई की सभा के लिए आवंटित करने के लिए आवेदन दिया गया था। जिसमे छावनी परिषद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी और उपायुक्त के द्वारा प्रशासनिक कार्यों के लिए 1 से 7 मई तक मैदान आवंटित रहने की बात बताई गई।
जबकि भाजपा को रैली की अनुमति दे दी गई। सीपीआई नेता ने उपायुक्त पर भाजपा के सहयोग से पिछले कई वर्षों से जिले में जमे होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। सीपीआई ने उपायुक्त पर भाजपा से लगातार लाभान्वित होने का आरोप लगाया है और इसी कारण भाजपा को सभा के लिए मैदान उपलब्ध कराकर जिताने की कोशिश करार दिया है। महेंद्र पाठक ने लोकतंत्र के महापर्व में निष्पक्षता की मांग की है।
ज्ञात हो 1 मई को भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री पियूष ने रामगढ के फुटबॉल जनसभा किया था जिसमे भाजपा के प्रत्याशी जयंत सिन्हा के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो एवं राज्यसभा सांसद समीर उरांव भी उपस्थित रहे थे ।
No comments:
Post a Comment