कार बिन का उद्घाटन अतिथि गण
मंगलवार की दोपहर को क्षेत्र के रॉयल एनफील्ड (बुलेट) के अधिकृत विक्रेता आंजनेय ऑटोमोबाइल्स शोरुम , नई सराय रामगढ़ में कार बिन का उद्घाटन रॉयल एनफील्ड के रिजनल मैनेजर रवि अस्थाना द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए विशेष रूप से स्वामी दिव्यज्ञान जी महाराज व प्रांत प्रमुख समन्वय मंच के अशोक कुमार अग्रवाल रांची से आए। श्री अस्थाना ने उपस्थित लोगों को इसकी खूबियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आप लोग अपने कार के अंदर विभिन्न प्रकार की चीज़ों को इस्तेमाल करते हैं और उस कचरे को इधर उधर सड़क पर फैंक देते हैं। इस कार बिन में कचरे को डालें व घर जाकर इसे बड़े बिन में डाल दें जिससे अपनी कार के साथ साथ सड़क को भी स्वच्छ कर पाएंगे। यह कार बिन सभी कार मालिकों को आंजनेय ऑटोमोबाइल्स की ओर से निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में रॉयल एनफील्ड के एरिया मैनेजर संदीप गिरी, आंजनेय ऑटोमोबाइल्स शोरुम के श्रृंजय मेवाड़, मैनेजर दीपक मिश्रा, सेल्स मैन मनीष शर्मा, अमन सिंह, मुकेश सिंह, गंगा राम, कुंदन कुमार, मुस्कान , नीतू, गायत्री व हेमा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment