रामगढ़ डीसी ने मानवता का परिचय दिया: धनंजय - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, June 13, 2019

रामगढ़ डीसी ने मानवता का परिचय दिया: धनंजय


रामगढ़ के तेलियातु निवासी बुटेलाल की तीन वर्षीय पुत्री कृति कुमारी  ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी,एव गरीब परिवार से आने वाले उनके पिता उसका इलाज कराने में असमर्थ थे।
इसके लिए उन्होंने कई सामाजिक लोगो एव संगठनों से संपर्क किया और मदद की गुहार लगाई।

इसी आलोक में बच्ची के इलाज एवं सहायता के लिए भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस,समाजसेवी अनूप सिंह,सत्येन्द्र कुमार आदि ने रामगढ़ उपायुक्त से संपर्क किया,जिस पर  उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गंभीरता से लिया तो हर संभव सहयोग करने का आश्वाशन दिया।

अंततः आज उपायुक्त के प्रयास से सीएसआर फंड से कृति कुमारी के इलाज के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की गयी।
चुकी कृति कुमारी का इलाज उत्तरप्रदेश के लखनऊ में चल रहा है और उनका पूरा परिवार वहीं है,तो परिजनों की अनुपस्थिति में भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस व सतेंद्र कुशवाहा ने एक लाख का चेक रिसीव किया और बैंक के माध्यम से राशि पीड़ित कृति के पिता के खाते में ट्रांसफर किया गया।
इसके लिए इलाज के लिए प्रयासरत टीम के सभी सदस्यों ने रामगढ़ उपायुक्त को धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us