एसबीआई रामगढ़ की शाखा में एक ठग ने उड़ाए गोलपार के एक व्यक्ति के पैसे - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, June 13, 2019

एसबीआई रामगढ़ की शाखा में एक ठग ने उड़ाए गोलपार के एक व्यक्ति के पैसे


 फ़ोटो : सीसीटीवी फुटेज में ठग की तस्वीर

रामगढ़। बैंकों में ठगी का  मामला  दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है । पुलिस भी इस तरह के मामलों में अपनी सक्रियता बनाई हुई है। इसी क्रम में शहर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रामगढ़ कैंट शाखा में बुधवार को बैंक में पैसा जमा कराने के क्रम में ठगी का एक मामला प्रकाश में आया।
गोल पार निवासी अशोक कुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ शाखा के बचत खाता में ₹5000 जमा कराने गए थे जहां बैंक परिसर में काफी भीड़ होने की वजह से वहीं पर खड़े एक व्यक्ति ने उनके पास आकर कहा कि वह बैंक कर्मचारी है वो अशोक के  पैसे को जल्द जमा करा देगा। उस व्यक्ति के झांसे में आकर अशोक ने ₹5000 उस व्यक्ति को दे दिए । इस दौरान अशोक फॉर्म भरने में लग गए और फॉर्म भरकर काउंटर में खड़े हो गए तब तक जिस व्यक्ति ने अशोक से पैसे लिए थे वह बैंक से फरार हो गया। उसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी वह व्यक्ति नहीं मिला । अंत में अशोक ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की। अशोक ने ठग का हुलिया  बताते हुए कहा कि वह व्यक्ति टोपी लगाया हुआ था । बैंक से सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उस व्यक्ति का फोटो निकाला किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us