रामगढ़ : जिले में मंगलवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कांग्रेसी नेता पंकज महतो के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। अधिकारियों के अनुसार पंकज महतो ने न सिर्फ जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ बदसलूकी की, बल्कि उनके द्वारा पकड़े ।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर लगभग 2:15 बजे शहर के फुटबॉल ग्राउंड में वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान कई गाड़ियों को पकड़ा गया और उनके दस्तावेज खंगाले जा रहे थे। इसी दौरान कांग्रेसी नेता पंकज महतो वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि हंगामे के दौरान वहां पकड़े गए कई गाड़ियों को भी जबरदस्ती छोड़ दिया गया एवं वहां मौजूद परिवहन विभाग के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की गई। उनके हंगामे के कारण सरकारी काम काफी देर तक बाधित रहा। इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पंकज महतो के खिलाफ रामगढ़ थाने में सूचना दर्ज कराई गई है। जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस ने बताया कि पूरे जिले में डीसी संदीप सिंह के निर्देश पर वाहनों की जांच की जा रही है। इसी जांच प्रक्रिया के तहत मंगलवार को रामगढ़ शहर में वाहनों की जांच हो रही थी और आगे भी कराई जाती रहेगी।
No comments:
Post a Comment