कोयला कारोबार में टैक्स हेराफेरी मामले को लेकर अधिकारियों ने की पड़ताल, मामला एक फर्जी कारोबारी द्वारा टैक्स चोरी का - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, July 17, 2019

कोयला कारोबार में टैक्स हेराफेरी मामले को लेकर अधिकारियों ने की पड़ताल, मामला एक फर्जी कारोबारी द्वारा टैक्स चोरी का


 मामले की जानकारी देती राज्य कर  उपायुक्त अलका सिन्हा


संवाद सूत्र, कुजू  ।  कोयला कारोबार से जुड़े कुछ फर्जी व्यवसायियों द्वारा भारी मात्रा में टैक्स चोरी मामले को लेकर बुधवार को राज्य कर विभाग अन्वेषण ब्यूरो टीम के अधिकारियों ने कुजू स्थित दो ठिकानों पर औचक छापेमारी की। छापामारी दल का नेतृत्व राज्य कर विभाग उपायुक्त हजारीबाग प्रमंडल अलका सिन्हा कर रही थी। जांच पड़ताल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने टैक्स चोरी मामले में शामिल हरिओम ट्रेडर्स व इसके संचालक लोकनाथ ओझा से संबंधित जानकारी लेने का प्रयास किया। इस संदर्भ में हरिओम ट्रेडर्स के कागजातों में दर्ज पता ठिकानों की पुष्टि करने हेतु अधिकारी ट्रांसपोर्टनगर कुजू स्थित एक कार्यालय व लोकनाथ ओझा द्वारा अपने निवास के रूप में दर्शाए गए आवास की छानबीन की। लेकिन दोनों ही ठिकाने फर्जी पाए गए। इधर, दोनों आवासों के मालिक राजेश प्रसाद उर्फ गूदल ने अधिकारियों से उक्त नाम के किसी भी व्यक्ति को अपना मकान किराए में नहीं देने की बात बताई। कहा कि यह बिल्कुल फर्जी मामला है। मैं लोकनाथ ओझा नाम के किसी भी आदमी को नहीं जानता हूं।

क्या है मामला 

वितीय वर्ष 2018-19 में हरीओम ट्रेडर्स नाम के फर्म द्वारा संचालक लोकनाथ ओझा के हस्ताक्षर व पते के माध्यम से करोड़ों रुपए का कोयला व्यवसाय किया गया है। जिसमें वाणिज्य कर के रूप में लाखों रुपए की देनदारी बकाया है। इधर, उक्त हरिओम ट्रेडर्स व उसका संचालक लोकनाथ ओझा सिरे से गायब है। इसी फर्जीवाड़े को लेकर राज्य कर विभाग अन्वेषण ब्यूरो द्वारा व्यापक छानबीन की जा रही है।

जांच दल में शामिल अधिकारी 

राज्य कर विभाग अन्वेषण ब्यूरो टीम में हजारीबाग प्रमंडल के योगेंद्र प्रसाद, विजय प्रधान, राजन खलको सहित रामगढ़ अंचल की सारिका गाड़ी शामिल थी।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us