रामगढ़। कोयलांचल की प्रसिद्ध गायिका श्वेता अग्रवाल ने भी फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर लोगों को अपनी गायकी से कोरोना से लड़ने के उपाय बताए हैं। कोरोना से लड़ने के चिकित्सीय उपायों से आगे बढ़ते हुए श्वेता अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को भी इससे लड़ने का विकल्प बताया है। अपने गाने में श्वेता अग्रवाल लोगों से लगातार हाथ धोने, स्वच्छ रहने के अलावा डिजिटल लेनदेन करने की अपील करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर श्वेता अग्रवाल का यह गीत काफी पसंद किया जा रहा है और लोग उनके इस कदम की काफी सराहना कर रहे हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोरोना को विश्व महामारी घोषित करने के बाद भारत में भी इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के सभी नागरिकों से कोरोना से मिलकर लड़ने का आह्वान किया है। जिसके बाद देश की जानी मानी हस्तियां सोशल मीडिया पर लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं। बताते चलें कि पूरे देश में लगभग 166 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं । और भारत के किए जा रहे प्रयासों की सराहना पूरा विश्व पहले भी कर रहा है इसी क्रम में रामगढ़ से प्रसिद्ध गायिका श्वेता अग्रवाल ने भी अपना योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment