मुख्य खबरें
- गोला गोली कांड के नाम पर विधायक ममता देवी सिर्फ राजनीतिक रोटी सेकी परिवारों को नही मिला न्याय : बिनू महतो
- झामुमों जिला कार्यालय में मनाया गया दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि
- ईद त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया आदेश
- पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को भाजपा कर रही मदद
- सुभाष चौक पर बैरियर हटाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध
- राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष बसंत मित्तल, महासचिव प्रकाश पटवारी व संगठन मंत्री मनीष अग्रवाल को मनोनीत किया गया
- सुचना क्रांति के जनक व आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी : सुधीर मंगलेश
खबरें विस्तार से
गोला गोली कांड में मारे गए दशरथ नायक के पुत्र का हुआ निधन
पीड़ित परिवारों के नाम पर विधायक ममता देवी सिर्फ राजनीतिक रोटी सेकी परिवारों को नही मिला न्याय : बिनू महतो
रामगढ़। जिले के गोला प्रखण्ड में वर्ष 2016 में हुए आईपीएल गोलीकांड में मारे गए बरियातू निवासी दशरथ नायक के पुत्र संतोष नायक की गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गई। इस पर रामगढ़ विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी बिनू कुमार महतो ने विधयक ममता देवी पर निशाना साधते हुए कहा की गोलीकांड में दो व्यक्तियों की बलि देकर राजनीतिक रोटी सेकने का कार्य विधायक ममता देवी द्वारा किया गया है। क्योंकि आज तक उन्होंने पीड़ित परिवारों को किसी प्रकार की सरकारी लाभ नहीं दिला पाई है। बिनू कुमार ने बताया की जिस समय गोला गोली कांड हुई थी उस समय वह उसी क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य रहा करती थी और अभी वर्तमान में रामगढ विधानसभा का विधायक हैं अभी तक ना पीएम आवास, ना वृद्धा पेंशन, ना किसी भी प्रकार का व्यवस्था नहीं दिला पाई है । इस आंदोलन से वहां के गाँव या ग्रामीणों को किसी भी प्रकार का अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि गोला गोली कांड में मारे गए दो गरीब व्यक्तियों के नाम पर सिर्फ राजनीति की गई और उस राजनीति से ममता देवी विधायक बनी है। विधायक महोदय सिर्फ भाषण ही देना जानती हैं क्योंकि पीड़ित परिवारों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है।
============================
झामुमों जिला कार्यालय में मनाया गया दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि
रामगढ़। झामुमों जिला कार्यालय में गुरुवार को स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पुण्यतिथि मनाया गया ।जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित झामुमों जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कु, जिला सचिव विनोद कुमार महतो, केंद्रीय सदस्य महेश ठाकुर जिला उपाध्यक्ष राजू साव, जिला सदस्य अरुण बैनर्जी, नगर सचिव जग्गू करमाली, नगर के समाज सेवी नेता सलीम खान, मो हामिद, भोला कांजी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।
============================
ईद त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया आदेश
मस्जिद/ ईदगाह में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने पर रोक
===========================
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु 31 मई 2020 तक देशव्यापी लॉक डाउन घोषित किया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देश के आलोक में लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित नियमों का अक्षरस अनुपालन किया जाना है। इसके साथ ही देश में लागू लॉक डाउन को देखते हुए मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं व मुफ्ती के द्वारा आगामी ईद के दौरान किसी प्रकार का कोई सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किए जाने तथा लॉक डाउन अवधि में ईद के दौरान किसी भी मस्जिद/ ईदगाह में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने पर रोक लगाया गया है। ईद उल फितर त्योहार 24 मई को मनाय जाने की संभावना है, क्योंकि चांद के दृष्टिगोचर होने पर यह त्यौहार मनाया जाता है इसलिए तिथि 1 दिन आगे पीछे हो सकता है। उक्त अवसर पर गृह मंत्रालय द्वारा लॉक डाउन के संबंध में जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन कराने, विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा संयुक्त जिला आदेश जारी करते हुए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
============================
पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को भाजपा कर रही मदद
रामगढ़। राज्य भर में भाजपा की हाईवे रिलीफ टीम व कोरेटाईन सेंटर रिलीफ टीम सेवा कार्य में जुटी है इसके तहत भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह नेशनल हाईवे टीम रामगढ़ जिला प्रभारी राजू चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र शर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजन सिंह उर्फ छोटन सिंह और उनके सहयोगी जिला सोशल मीडिया प्रभारी ब्रजेश पाठक के द्वारा गुरुवार को रामगढ़ जिला में चल रहे नेशनल हाईवे रिलीफ टीम के सभी स्टोलों और हाईवे में सैकड़ों लोगों के बीच मोदी आहार कीट के स्वरूप में सत्तू, खीरा, बिस्किट, पानी की बोतलें उपलब्ध कराई गई। राजू चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी कि सभी प्रवासी मजदूर अलग-अलग क्षेत्रों से जैसे कोल्हापुर,चेन्नई,बिहार,उत्तर प्रदेश,गया,आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु से लोग गाड़ी से एक जगह से दूसरी जगह जा रहे थे, जिनकी सहायता की गई इसी बीच रांची रोड रेलवे कांट्रेक्टर के यहां काम कर रहे 15 प्रवासी मजदूर जो रांची रोड से पैदल पटना जा रहे थे उनको राहत सामग्री देख कर तत्काल कोरिया घाटी,सांडी में रोककर दूसरे दिन रामगढ़ उपायुक्त से संपर्क कर उन्हें गाड़ी से पटना पहुंचाया गया,साथ ही साथ एक जरूरतमंद परिवार को एंबुलेंस के माध्यम से गोला से बंगाल भी भेजा गया। मौके पर गोला मंडल के अध्यक्ष विजय ओझा, सांसद प्रतिनिधि गोला डोमन नायक, सांसद प्रतिनिधि चितरपुर दीनबंधु पोद्दार, नंदलाल महतो आदि मौजूद थे।
============================
बैरियर हटाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध
रामगढ़। शहर के सुभाष चौक के गुरुद्वारा मार्ग पर लगा लोहे का बैरियर हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को व्यापारियों ने जमकर किया विरोध। व्यापारियों कहना है कि राज्य सरकार और जिले के डीसी के द्वारा दुकाने खोलने की अनुमति देने के बाद भी उस मार्ग पर लोहे का बैरियर लगाकर आवागमन को पूरी तरह ठप किया हुआ है। बैरियर के कारण दुकानदारों और ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने एसडीओ कीर्तिश्री पर फोन नहीं उठाने का आरोप भी लगाया कहा एसडीओ फोन नहीं उठाती है, लोग अपनी समस्या आखिर किसे कहें । लॉक डाउन में भी एसडीओ के द्वारा लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए समय नहीं है। व्यापारियों ने कहा की मोबाइल पर बात करने का समय भी नहीं है तो यह रामगढ़ के लोगों का दुर्भाग्य है।
============================
राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष बसंत मित्तल, महासचिव प्रकाश पटवारी व संगठन मंत्री मनीष अग्रवाल को मनोनीत किया गया
रामगढ़। राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव चाष्टा द्वारा झारखंड प्रदेश ईकाई का मनोनयन किया गया है।जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बसंत मित्तल, महासचिव प्रकाश पटवारी एवं संगठन मंत्री मनीष अग्रवाल एवं अमित शर्मा मिडिया प्रभारी संजय शराफ को मनोनीत किया गया है। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बसंत मित्तल ने बताया कि राष्ट्रीय सनातन एकता मंच का झारखंड में सनातन धर्म, वैदिक शिक्षा एवं राष्ट्रवाद के प्रचार प्रसार के लिए गठित किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चाष्टा ने झारखंड में मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आपके प्रयासों से संगठन सनातन धर्म को एक करने बल मिलेगा उम्मीद है।झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बसंत मित्तल ने मनोनयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा जल्द ही राष्ट्रीय गाइडलाइन मिलने पर झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
============================
सुचना क्रांति के जनक व आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी : सुधीर मंगलेश
रामगढ़। दुलमी प्रखंड के कुल्ही चौक मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। मौके पर कांग्रेस के युवा नेता सुधीर मंगलेश ने कहा कि राजीव गांधी ने सपना देखा और उसकी जो शुरुआत की है वह आज हमारे सामने डिजिटल भारत के रूप में सामने कंप्यूटर क्रांति है । स्वर्गीय राजीव गांधी ने आधुनिक भारत और ग्रामीण भारतीय के बीच की खाई को भरने का काम किया था। क्रांति की शुरुआत करके एक सक्षम भारत बनाने के लिए नींव रखी थी। मौके समाजसेवी प्रदीप महतो, उतम कुमार, ताहिर अंसारी, फुलेन्दर महतो ,करमू महतो, शत्रुजय करमाली, महेंद्र ओहदार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment