मुख्य खबरें
- लोगों को राहत के उद्देश्य से रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया दिशानिर्देश
- कुजू क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च
- विधायक के निर्देश पर कांग्रेस नेता ने क्वारंटाइन सेंटर का लिया जायजा
- तमिलनाडु से विशेष ट्रेन से आ रहे 1466 प्रवासी नागरिक बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे
- कांग्रेस नेता प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में कर रहे मदद
- कोरोना वायरस के रोकथाम में अरसनिक अल्बम 30 करेगा रामबाण इलाज : डॉ आनंद शाही
खबरें विस्तार से
लोगों को राहत के उद्देश्य से रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया दिशानिर्देशजिले में अथवा दूसरे जिले जाने हेतु भाड़े की टैक्सी से आवागमन पर छुट
टेलीकॉम कंपनियों के रिटेल आउटलेट,मोबाईल फोन, घड़ियां, इलेक्ट्रानिक्स जैसे दुकाने खुलेंगे
सभी निजी कार्यालय खुलेंगे
रामगढ़। लाकडाउन के संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा जारी निदेश पर विचारोपंरात मुख्य सचिव, झारखंड सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में 31 मई 2020 तक के लिए राज्य में लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। इस संबंध में जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के बाद कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में निम्नलिखित छूट दी गई है-
औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों की छूट रहेगी
निर्माण गतिविधियां,गोदाम/वेयरहाउस खोलने की छूट,हार्डवेयर दुकानें/निर्माण से जुड़ी वस्तुएं/सभी बुक शॉप/स्टेशनरी शॉप/टेलीकॉम कंपनियों के रिटेल आउटलेट,मोबाईल फोन, घड़ियां, इलेक्ट्रानिक्स जैसे टीवी, आईटी से संबंधित उत्पाद जैसे कंप्यूटर और उपभोक्ता विद्युत उत्पाद जैसे रेफ्रिजरेटर/एयर कंडीशनर/एयर कूलर आदि की सर्विस सेंटर खुलेंगी।निजी कार्यालय खुलेंगे,ई-कॉमर्स (आवश्यक और गैर-आवश्यक दोनों),खुदरा शराब की दुकानें।
इसके अतिरिक्त जिले के अंदर अथवा एक जिले से दूसरे जिले जाने हेतु भाड़े की टैक्सी के माध्यम से आवागमन।
पूर्व से जारी आदेश के आलोक में इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, मोटर मैकेनिक, बढ़ई, बुकशॉप, बिजली के पंखे की दुकानें भी उक्त लॉक डाउन अवधि में चालू रहेंगी।
सभी प्रतिष्ठानों जिनको लॉक डाउन के दौरान खोलने की अनुमति दी गई है। वे सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे। प्रतिष्ठान के सभी स्टाफ अनिवार्य रूप से मास्क का पूरे समय प्रयोग करेंगे, ग्राहकों के लिए प्रतिष्ठान में हैंड सेनीटाइजर रखना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोई भी ग्राहक जो बिना मास्क के दुकान पर आते हैं उन्हें किसी प्रकार की सेवा प्रदान नहीं करना सुनिश्चित किया जाएगा।उक्त निर्देशों का से अनुपालन ना होने अथवा अवमानना होने पर संबंधित व्यक्ति पर आईपीसी (अधिनियम संख्या 45 सन् 1960) की धारा 188, 269, 270 व 271 एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
=======================
कुजू क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च
रामगढ़। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान मंगलवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड के कुज्जू क्षेत्र में एक व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद। बुधवार को अंचल अधिकारी, मांडू राकेश कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कुज्जु श्री भरत पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कुज्जू थाना से दतमा मोड़ तक निकाला गया, जिसके दौरान अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी ने सभी लोगों से किसी भी प्रकार से ना घबराने एवं कोरोना से बचने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित अन्य उपायों का पालन करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने फ्लैग मार्च के दौरान सड़क किनारे पड़ने वाली दुकानों के दुकानदारों से अति आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया। फ्लैग मार्च के दौरान सामने आने वाले 2 पहिया वाहनों जिनमे 1 से ज्यादा व्यक्ति एवं चार पहिया वाहनों जिनमें ड्राइवर सहित दो लोगों से अधिक सवार थे को चेतावनी देकर आगे से नियमों का पालन करने की शर्त पर छोड़ा गया।
=======================
विधायक के निर्देश पर कांग्रेस नेता ने क्वारंटाइन सेंटर का लिया जायजा
रामगढ़। जिले के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत चितरपुर महाविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में बीते दिन खराब खाना दिया जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी जानकारी जैसे ही रामगढ़ विधायक ममता देवी को हुई। विधायक के निर्देश पर बुधवार को कांग्रेस युवा नेता सुधीर मंगलेश, पवन महतो महाविद्यालय पहुंचे। वहाँ पहुंचकर उन्होंने प्रवासी मजदूरों से बातचीत करतें हुए मामले की जानकारी ली और फिर दूरभाष से बीडीओ से बातचीत किया। जिसके बाद बीडीओ चितरपुर हुलास महतो भी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे। इस दौरान युवा नेता सुधीर मंगलेश ने बीडीओ को इस मामले में सुधार लाने की बात कही। कहा कि मजदूरों के साथ किसी भी तरह का शोषण बर्दाश नही किया जाएगा।मौके पर उतम कुमार, अनिल कुमार, करमू कुमार, राजकुमार महतो, महेंद्र ओहदार आदि लोग मौजूद रहे।
=======================
कांग्रेस नेता प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में कर रहे मदद
रामगढ़। झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवासी राजमार्ग केयर कमेटी के संयोजक बलजीत सिंह बेदी ने मंगलवार से राजमार्गों पर प्रवासी मजदूर, किसान, नौजवान, बेसहारा लोगों के लिए झारखंड के सभी ऐसे क्षेत्रों में जो दूसरे राज्यों से राजमार्ग लगते हैं उसमें राहत का काम आरंभ कर दिए है। इसी संदर्भ में बुधवार को रामगढ़ क्षेत्र से पैदल, साइकिल से जितने प्रवासी जा रहे हैं, उनको रोककर खाना, पानी, एवं उनके गंतव्य तक जाने का व्यवस्था ट्रकों, बसों, छोटी गाड़ियों से किया गया। इस मौके पर बलजीत सिंह बेदी ने कहा की सेवा कार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा है की कोई भी मजदूर पैदल या भूखा ना चले।
=======================
तमिलनाडु से विशेष ट्रेन से आ रहे 1466 प्रवासी नागरिक बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे
रामगढ़। तमिलनाडु के चेंगलपट्टू से आ रहे 1466 प्रवासी नागरिक बुधवार को रामगढ़ जिला के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी प्रवासी नागरिकों को पर्याप्त वाहनों के माध्यम से उनके उनके जिले भेजा। इस दौरान सभी प्रवासी नागरिकों को जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा मास्क, सैनिटाइजर, भोजन, पानी बोतल आदि सीधा उनके वाहनों में ही उपलब्ध कराया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री ने प्लेटफॉर्म सहित पूरे रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया एवं समय समय पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।पूरी प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम किसी भी प्रकार की इमरजेंसी सेवा हेतु उपलब्ध रही। गौरतलब हो कि सभी प्रवासी मजदूरों नागरिकों के अपने-अपने जिले पहुंचने के बाद विधिवत उनकी स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
=====================
अरसनिक अल्बम-30 दवाई के राज्य में वितरण पर सरकार ने दिखाई हरी झंडी
कोरोना वायरस के रोकथाम में अरसनिक अल्बम 30 करेगा रामबाण इलाज : डॉ आनंद शाही
रामगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है। ऐसे में सरकार महामारी की रोकथाम हेतु हर प्रयास करने को त्तपर्य है। वहीं इस वायरस पर काबू पाने के किये डॉक्टर भी दिन रात लगे है ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया रांची, भारत सरकार के प्रतिनिधियों ने मिलकर आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में लिखे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा आरसनिक अल्बम-30 को राज्य में निःशुल्क वितरण करने की मंजूरी देने का आग्रह किया था। इस विषय मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य में दवाई वितरण करने की मंजूरी दे दी है। जानकारी हो कि दवाई के वितरण में कई स्वास्थ्य संगठन एवं होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ भारत के लोगों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। एचएमएआई के डॉ आनंद कुमार शाही ने अरसनिक अल्बम-30 के राज्य में निःशुल्क वितरण करने एवं आयुष मंत्रालय के एडवाजरी को इतनी गहराई से समझने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने बताया कि अरसनिक अल्बम -30 दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के काम आती है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है यह दवा से पूरे भारत नहीं पूरे विश्व में वैश्विक महामारी कोविद-19 पर बहुत हद तक काबू पाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का शोध हमारे होम्योपैथिक में है।
No comments:
Post a Comment