मुख्य खबरें
- रामगढ़ जिला में धारा 144 लागू
- लॉक डाउन के दौरान ईपास हेतु https://epassjharkhand.nic.in/ पर करें आवेदन ,कैसे करें आवेदन
- दहेज मुक्त झारखंड और मानवाधिकार संगठन अबतक 55000 लोगो तक भोजन पहुंचाया
- सोशल वेलफेयर क्लब के द्वारा लोगो को दिया गया भोजन
- सामाजिक दूरी से ही हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे : सुधीर मंगलेश
- मीडिया कर्मी के लिए किया गया स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आयोजन
- मीडिया प्रतिनिधियों की स्क्रीनिंग व स्वास्थ जांच हेतु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल का किया निरीक्षण
खबरें विस्तार से
रामगढ़ जिला में धारा 144 लागू
शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घर से निकलने पर पूर्ण पाबंदी
रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉक डाउन की अवधि को 17 मई 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा गुरुवार को लॉक डाउन के कुछ विशेष प्रावधानों के पालन हेतु पूरे जिले में धारा 144 लागू करते हुए निम्न आदेश जारी किए गए है। रामगढ़ जिला अंतर्गत समस्त क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं/कार्यों को छोड़कर सभी लोगों के शाम 7:00 से प्रातः 7:00 बजे की अवधि तक घर से बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। जिला अंतर्गत समस्त क्षेत्र में 65 वर्ष की आयु से अधिक के व्यक्ति, गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, गर्भवती महिला एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों का लॉकडाउन की अवधि में (आवश्यक जरूरतों व चिकित्सा कारणों को छोड़कर) घर से निकलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में सभी थाना/ओपी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। यह तत्काल प्रभाव सेअगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
=============================
लॉक डाउन के दौरान ईपास हेतु https://epassjharkhand.nic.in/ पर करें आवेदन
कोई दिक्कत होने पर जिला नियंत्रण कक्ष 06553 261 522 पर करें संपर्क
रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉक डाउन की अवधि को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान लोगों को अति आवश्यक कार्यों से बाहर जाने हेतु ई पास उपलब्ध कराने के लिए झारखंड सरकार द्वारा पोर्टल शुरू किया गया है।
गवर्नमेंट ड्यूटी, एसेंशियल सर्विसेज, मेडिकल इमरजेंसी, डेथ, हॉस्पिटलाइजेशन आफ फैमिली मेंबर, एसएनसीएल सप्लाईज, मेडिकल सप्लाईज, ग्रॉसरी सप्लाईज, स्ट्रॉन्डेड जैसे कार्यों के लिए किया जा सकता है ईपास हेतु आवेदन
कैसे करें आवेदन
पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अति आवश्यक कारणों से बाहर जाने हेतु 3 तरह के ईपास के लिए आवेदन दे सकता है। ई पास के लिए आवेदन देने हेतु किसी भी व्यक्ति को निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा।
संबधित व्यक्ति को अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से पासवर्ड भेजा जाएगा जिसका इस्तेमाल लॉगइन करने के लिए किया जा सकता है। ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन के वक्त व्यक्ति द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर ही यूजर आईडी के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
लॉग इन करने के बाद संबंधित व्यक्ति को अपने प्रोफाइल को पांच तरह के पहचान पत्र में से किसी एक को जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करना होगा तथा उस पहचान पत्र का नंबर पास में एंट्री कर 100% प्रोफाइल अपडेट करना होगा।
प्रोफाइल अपडेट करने के बाद व्यक्ति को ईपास कॉलम में जाकर अपना जिला सेलेक्ट करते हुए अपनी जरूरत के हिसाब से तीन तरह के ईपास में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा। जिनमे----
1. Going outside the jharkhand
2. Outside the district but within jharkhand
3. Within the district
■तीनों में से किसी एक ईपास को चुनने के बाद अब संबंधित व्यक्ति को फॉर्म में अपना वर्तमान पता अंकित करते हुए मांगी गई अन्य सभी जानकारियां देनी होंगी
■वाहनों के प्रयोग के लिए केवल दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन का ही विकल्प दिया गया है। चार पहिया वाहन में ड्राइवर के साथ सिर्फ दो अन्य लोग यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ कारण भी स्पष्ट करना होगा।
■इसके बाद 4 तरह की घोषणा को सहमति देने हेतु सभी बॉक्स में क्लिक करना होगा तथा फॉर्म को सेव करना होगा।
■प्राप्त आवेदन को सक्षम पदाधिकारी के द्वारा स्वीकृति दी जाएगी एवं ईपास स्वीकृत होने के पश्चात एक लिंक आवेदक के मोबाइल में एसएमएस के द्वारा भेजा जाएगा। आवेदक संबंधित लिंक पर क्लिक कर अपना ईपास प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ ही वे रजिस्टर्ड लॉगइन के द्वारा भी पास प्राप्त कर सकते हैं।
■ध्यान रखें ईपास हेतु किसी भी आवेदक को किसी भी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। किसी प्रकार की समस्या सामने आने पर संबंधित व्यक्ति अपनी शिकायत जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06553 261522 पर दे सकते हैं।
=============================
दहेज मुक्त झारखंड और मानवाधिकार संगठन अबतक 55000 लोगो तक भोजन पहुंचाया
रामगढ़। दहेज मुक्त झारखंड और राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो के संयुक्त तत्वधान में महामारी कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के प्रथम चरण से लेकर तीसरे चरण तक जरूरतमंदों के बीच हमारी मुहिम कोई भूखा ना रहे के तहत भोजन वितरण किया जा रहा है।जिसमें रामगढ़ जिला की टीम द्वारा विभिन्न गाड़ियों से गांव गांव जाकर भोजन वितरण किया जा रहा है। रामगढ़ के कुजू,लारी,पोचरा,बरकाकाना,चितरपुर,सेवन्ता ,दुलमी,सांडी,रांची रोड,नईसराय, हेंसला इत्यादि जगहों पर संस्था की गाड़ी के साथ सदस्य लगातार ग्रामीण इलाकों में रोज मजदूरी करने वाले व्यक्तियों तक भोजन उपलब्ध करा रहे है। प्रत्येक दिन 1000 से 1200 तक लोगो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। लॉक डाउन के पहले चरण से लेकर अब तक लगातार जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए है। उपरोक्त बाते संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया की अभी तक रामगढ़ जिले में लगभग 55000 से भी अधिक व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है और रामगढ़ जिला के जितने भी ग्रामीण इलाके हैं वहां टीम का एक समूह रोज जाकर उनको खाना उपलब्ध कराता है। रामगढ़ जिला में 5 समूहों में टीम को बांटी गई है जो रोजाना एक जगह खाना बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में वितरण करते हैं।
=============================
सोशल वेलफेयर क्लब के द्वारा लोगो को दिया गया भोजन
रामगढ़। महाराष्ट्र के 10 लोग रामगढ़ में झारखंड दर्शन को आए थे और झारखंड शहर का भ्रमण करने के बाद माँ छिन्नमस्तिका दर्शन करने के लिए वह सभी रामगढ़ में रुके के हुए थे इसी बीच लॉक डाउन लग गया और सभी 10 लोग रामगढ़ में फस गए। सभी लोग कुछ दिनों तक अपनी जीविका चला रहे थे और कुछ समाजसेवियों के द्वारा भी इनको अनाज की व्यवस्था की गई परंतु यह काफी व्याकुल और विचलित थे और इन लोगों ने लोहार टोला के भोजन वितरण कमेटी से संपर्क किया। लोहार टोला की कमेटी प्रतिदिन सुबह और दोपहर भोजन पहुचाया जा रहा था । इसी क्रम में गुरुवार को वे सभी लोग अपने घरों की ओर जा रहे थे तो सोशल वेलफेयर क्लब लोहार टोला के द्वारा सभी को भोजन व्यवस्था कराई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश शर्मा, अजय जयसवाल ,शिव कुमार दांगी, लालू शर्मा, शेखर गुप्ता, पंकज दांगी, विशाल जयसवाल, छोटू दांगी देव प्रकाश महतो,जुगनू गुप्ता ,अमित विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
=============================
सामाजिक दूरी से ही हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे : सुधीर मंगलेश
रामगढ़। दुलमी प्रखंड के कांग्रेस के युवा नेता सुधीर मंगलेश ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी करके कहा कि कोविड 19 के इस लड़ाई में कोरोना योद्धा को दिल से सलाम करता हूं। इस लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी, पुलिसकर्मी ,सफाई कर्मी, सखी मंडल की बहन एवं 100 से अधिक संस्था प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना को हराने में लगे हैं ।उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धा को दिल से आभार प्रकट करता हूं । उन्होंने जनता से भी अपील किया कि लॉक डाउन का पालन करे एवं सामाजिक दूरी बनाएं रखे साथ ही मास्क का उपयोग करें। ताकि कोरोना वायरस से हम सब बच सकें।
=============================
मीडिया कर्मी के लिए किया गया स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आयोजन
रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉक डाउन की अवधि को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। कोरोना महामारी के दौरान समाचार संग्रहण हेतु मीडिया कर्मियों के लगातार क्षेत्र भ्रमण एवं लोगों से मिलने के क्रम में संक्रमण की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा शुक्रवार पूर्वाहन 11:30 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में जिले के सभी मीडिया कर्मियों की स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी मीडिया कर्मियों से अपील की गई है कि वे उक्त कार्यक्रम में भाग ले ताकि सभी की स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच किया जा सके।
=============================
मीडिया प्रतिनिधियों की स्क्रीनिंग व स्वास्थ जांच हेतु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल का किया निरीक्षण
=
रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉक डाउन की अवधि को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा समाचार संग्रहण हेतु लगातार किए जा रहे क्षेत्र भ्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा 8 मई 2020 को पूर्वाहन 11:30 बजे से रामगढ़ क्षेत्र के श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मीडिया कर्मियों के लिए स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में बृहस्पतिवार को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती रजनी रेजिना इंदवार ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती इंदवार ने स्कूल में मौजूद मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं स्कूल परिसर में स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच कार्य हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जगह चिन्हित करने का कार्य किया। मौके पर श्रीमती इंदवार ने स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच कार्य हेतु चिन्हित किए गए क्षेत्र को जांच के पूर्व एवं जांच के बाद पूर्ण रूप से सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती इंदवार के साथ आईएमए अध्यक्ष डॉ एस पी सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा एवं गुरुनानक पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री इंद्रपाल सिंह भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment