मुख्य खबरें
- सोशल वेलफेयर क्लब ने कराया जरूरतमंदो को भोजन
- विधायक ममता देवी के सौजन्य से लगा ट्रांसफार्मर
- एकल अभियान के द्वारा मास्क एवं साबुन का वितरण
- भाजपा नेता ने बुजुर्गों के बीच बांटा मास्क एवं साबुन
- केंद्र सरकार के खिलाफ वामदलों का 9 मई को धरना प्रदर्शन
- मीडिया प्रतिनिधियों के लिए हुआ कोविड-19 स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन
- पतरातू में कोविड-19 सैंपल कलेक्शन सेंटर शुरू
- देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे रामगढ़ के लोगों का वापस आना जारी
- एआईएसएम पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सिन्हा ने प्रशासन का जताया आभार
खबरें विस्तार से
सोशल वेलफेयर क्लब ने कराया जरूरतमंदो को भोजन
रामगढ़। लॉक डाउन का 44वां दिन शुक्रवार को सोशल वेलफेयर क्लब लोहार टोला रामगढ़ के युवकों के द्वारा शहर के जारा बस्ती,परसोंतिया,मुंडा टोली,सदर अस्पताल,दुसाध मोहल्ला ,राज होटल के पीछे जरूरतमंद लोगों के बीच के चावल और सब्जी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश शर्मा, अजय जयसवाल ,शिव कुमार दांगी, लालू शर्मा, शेखर गुप्ता, पंकज दांगी, विशाल जयसवाल, सज्जन शर्मा छोटू दांगी जमन कुमार ,जुगनू प्रसाद ,अमित विश्वकर्मा ,रिंकू विश्वकर्मा, रामनंदन ,विशाल विश्वकर्मा ,आशीष विश्वकर्मा, प्रकाश गुप्ता ,प्रभात अग्रवाल, हीरा साव, आलोक विश्वकर्मा पंकज अग्रवाल,प्रीतम विश्वकर्मा ,रंजीत श्रीवास्तव, नवीन विश्वकर्मा राकेश वर्मा मौजूद रहे ।
==========================================
विधायक ममता देवी के सौजन्य से लगा ट्रांसफार्मर
रामगढ़ ।दुलमी प्रखंड के बौगासौरी गाँव मे पिछले कई दिनो से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीण अंधेरा में रहने पर विवश थे । जिसकी जानकारी स्थानीय विधायक ममता देवी को होने पर तुरंत नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया जिसका विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि अमित महतो व कांग्रेस के युवा नेता सुधीर मंगलेश ने संयुक्त रूप से किया । मौके पर महेंद्र ओहदार ,प्रदीप महतो, उतम कुमार ,बाहदुर महतो ,नरेन्द्र ओहदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
==========================================
एकल अभियान के द्वारा मास्क एवं साबुन का वितरण
रामगढ़। पतरातू प्रखंड के कई ग्राम पंचायतों में एकल अभियान के सदस्यों द्वारा मास्क एवं साबुन का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में हफुआ पंचायत में शुक्रवार को एकल विद्यालय के आचार्य देवासन गंझू, और एकल अभियान के रामगढ़ अंचल उपाध्यक्ष भुवनेश्वर ठाकुर एवं संच समन्वय नागेश्वर महतो के द्वारा 150 लोगो को साबुन और मास्क वितरण किया गया। ग्रामीणों को लॉकडाउन पालन और बीमारी से कैसे बचा जाए इस विषय पर रामगढ़ अंचल उपाध्यक्ष के द्वारा विस्तार पूर्वक समझाया गया, ग्रामीणों ने मास्क वितरण को लेकर काफी खुश नजर आए।
==========================================
भाजपा नेता ने बुजुर्गों के बीच बांटा मास्क एवं साबुन
रामगढ़। भाजपा के यूनियन मजदूर नेता सह समाजसेवी रामजी प्रसाद सिंह अपने सौजन्य से शहर के विकास नगर के विभिन्न टोला मोहल्लों में शुक्रवार को बुजुर्गों के बीच में मास्क, बिस्कुट, साबुन चाय पत्ती का वितरण किया और उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना सबसे बड़ा सेवा है। समाज में बुजुर्गों का सम्मान, इज्जत मिलना ही चाहिए। वितरण का नेतृत्व भाजपा जिला संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ सुरेंद्र कुमार शर्मा, अखिलेश तिवारी, रामचंद्र सिंह, अनिल ठाकुर, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजन सिंह, अरविंद सिंह, प्रदीप तिवारी, मनोज कुमार इत्यादि लोगो ने सहयोग किया।
==========================================
केंद्र सरकार के खिलाफ वामदलों का 9 मई को धरना प्रदर्शन
रामगढ़। वामदलों का केंद्र सरकार के खिलाफ 9 मई को सोशल डिस्टेंशन को पालन करते हुए धरना प्रदर्शन। उक्त जानकारी भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य महेंद्र पाठक ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार कि जन विरोधी नीतियों के विरोध में 9 मई को सोशल डिस्टेंशन को पालन करते हुए सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने घरों में, पार्टी कार्यालयों में , धरना प्रदर्शन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन देना है।
==========================================
मीडिया प्रतिनिधियों के लिए हुआ कोविड-19 स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन
कुल 46 पत्रकारों ने लिया स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच कैंप में हिस्सा।
रामगढ़। लॉक डाउन के दौरान पत्रकारों द्वारा समाचार संग्रहण करने हेतु लगातार किए जा रहे क्षेत्र भ्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा शुक्रवार को रामगढ़ के श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कोविड-19 स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच हेतु प्रशासन द्वारा कुल चार टीमों का गठन किया गया था। जिनके द्वारा बारी-बारी से कैंप में आए कुल 46 पत्रकारों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच की गई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री भी पहुंची एवं हो रहे स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में आम लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने में आप सभी का कार्य सराहनीय है, लेकिन इसके साथ ही संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा आज कैंप का आयोजन किया गया है जिसके माध्यम से आप सभी आश्वस्त हो सके कि आपको किसी प्रकार कि कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है। स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच के दौरान आज चिकित्सकों द्वारा सभी मीडिया कर्मियों को कोविड-19 से बचने के उपाय जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित अंतराल पर हाथ धोना, चेहरे को हमेशा ढक कर रखने आदि जैसे विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही सभी मीडिया कर्मियों को उनके मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराते हुए इस संबंध में भी जानकारी दी गई।
इसी क्रम में अपना स्वास्थ्य जांच कराने आए एआईएसएम पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सिन्हा ने प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे देश में पत्रकार हर जगह जाकर सारे समाज को खबर पहुंचाने का काम कर रहे हैं, वो अपने आप मे काफ़ी सराहनीय कार्य है। उन्होंने प्रशासन का पत्रकारों के लिए संवेदनशील होने पर धन्यवाद दिया।
स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन नीलम चौधरी, डॉ एस पी सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉ शंकर प्रसाद सिंह, डॉ के एन प्रसाद, डॉ उदय श्रीवास्तव, डॉ मृत्युंजय, डॉ स्वराज, डॉ चंदन, डीपीएम देवेंद्र श्रीवास्तव, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा, जनसंपर्क विभाग से नीतीश कुमार पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।
==========================================
पतरातू में कोविड-19 सैंपल कलेक्शन सेंटर शुरू
रामगढ़। देश के अन्य राज्यों में फंसे लोग अपने-अपने राज्य वापस लौट रहे हैं। जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा वापस लौटने वाले सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में कोविड-19 जांच हेतु। सैंपल कलेक्शन सेंटर की शुरुआत की गई। सैंपल कलेक्शन सेंटर की शुरुआत होने के बाद अब पतरातू प्रखंड अंतर्गत किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 से संबंधित लक्षण पाए जाने के बाद संबंधित व्यक्ति का सैंपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सैंपल कलेक्शन सेंटर पर लिया जा सकेगा, जिसके बाद सैंपल को जांच हेतु आगे भेजा जाएगा।
==========================================
देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे रामगढ़ के लोगों का वापस आना जारी
रामगढ़। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉक डाउन की अवधि को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। एमएचए द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के बाद बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे रामगढ़ जिला के प्रवासी मजदूरों/ नागरिकों का वापस लौटना लगातार जारी है। शनिवार को देश के अलग-अलग राज्यों से लोग रामगढ़ पहुंचे जिसमें छत्तीसगढ़ से बस के माध्यम से 10, केरला से विशेष ट्रेन के माध्यम से जसीडीह पहुंचने के बाद बस के माध्यम से रामगढ़ 13 एवं केरला के एर्नाकुलम से विशेष ट्रेन के माध्यम से हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद बस के माध्यम से रामगढ़ 31 लोग शुक्रवार को रामगढ़ पहुंचे।
अलग-अलग राज्यों से रामगढ़ वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों/ नागरिकों के जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा जिले के अलग-अलग सीमाओं पर चिन्हित किए गए स्क्रीनिंग सेंटर पर स्क्रीनिंग करते एवं सभी को मास्क सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराते हुए अपने-अपने घर भेजने की व्यवस्था की गई।गौरतलब हो कि अलग-अलग राज्यों से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों/ नागरिकों को अनिवार्य रूप से होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की 28 दिन तक मॉनिटरिंग की जाएगी।
=======================================
एआईएसएम पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सिन्हा ने प्रशासन का जताया आभार
रामगढ़: जिले के मीडिया कर्मियों द्वारा समाचार संग्रहण हेतु लगातार किए जा रहे क्षेत्र भ्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा शुक्रवार को शहर के श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मीडिया कर्मियों के लिए स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में अपना स्वास्थ्य जांच कराने आए एआईएसएम पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सिन्हा ने प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे देश में पत्रकार हर जगह जाकर सारे समाज को खबर पहुंचाने का काम कर रहे हैं खबर पहुंचाने का काम कर रहे हैं वो अपने आप मे काफ़ी सराहनीय कार्य है। उन्होंने प्रशासन का पत्रकारों के लिए संवेदनशील होने पर धन्यवाद दिया। इस दौरान जनसंपर्क विभाग के अधिकारी शशांक शेखर मिश्रा एवं चिकित्सकों में डॉ मृत्युंजय सिंह भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment