#Ramgarh_News : दिनभर की ख़बरें राष्ट्र समर्पण न्यूज़ पर (31 मई 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, May 31, 2020

#Ramgarh_News : दिनभर की ख़बरें राष्ट्र समर्पण न्यूज़ पर (31 मई 2020)

मुख्य खबरें 

Ramgarh Latest News


  • चिकित्सको एवं कर्मियों के बीच होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम का हुआ वितरण
  • अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय में न्यायिक कार्यों एवं निबंधन पदाधिकारी कार्यालय में निबंधन का कार्य प्रारंभ करने की मांग 
  • अब तक दीदी किचन के माध्यम से 5,17,971 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया
  • अन्य राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासी नागरिको को जिला प्रशासन के वेबसाइट पर देना होगा जानकारी  
  • लॉक डाउन के दौरान सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए आम नागरिकों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने हेतु सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम से जुड़े
  • कोरोना से बचाव के लिए  में कोरेनटाईन सेंटर में आर्सेनिकम अल्बम किया वितरण


खबरें विस्तार 


चिकित्सको एवं कर्मियों के बीच होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम का हुआ वितरण

रामगढ़। आयुष मंत्रालय के द्वारा जारी एडवायजरी होमियोपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम 30, कोविड 19 से  बचाव हेतु रविवार को सदर अस्पताल रामगढ़ के चिकित्सको एवं कर्मियों के बीच निःशुल्क वितरण किया।वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन रामगढ़ के हाथों हुआ तत्पश्चात दहेज मुक्त झारखण्ड के पदाधिकारी ने सभी चिकित्सको ,अस्पताल कर्मचारियों व नर्स,टेक्नीशियन,कंपाउंडर को दवा वितरण कर खाने का तरीका बताया। साथ ही संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज मंडल के द्वारा सभी अस्पताल के कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र दहेज मुक्त झारखण्ड के तरफ से देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील सिंह ने कहा की आयुष मंत्रालय द्वारा जो इम्युनिटी पावर बूस्टर के तौर पर आर्सेनिक अल्बम दिया जा रहा है जिसका लाभ  कोविड 19 से सुरक्षा प्रदान करेगा।  वही अस्पताल के डीएस डॉ बिनोद कुमार एवं डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा की दहेज मुक्त झारखण्ड ने यह जो दवा वितरण का जिम्मा उठाया है अगर पूरे जिले में सभी को दिया जाय तो कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को जल्द से जल्द रोका जा सकता है। आशीष गुप्ता ने बताया की आज दवा का स्पोंसर रामगढ़ के साई होमियो होम के संचालक रवि कुमार जी रहे। दहेज मुक्त झारखण्ड के राष्ट्रीय संस्थापक डॉ आनन्द कुमार शाही एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजय प्रसाद ने कहा की आर्सेनिक अल्बम 30 हमारे संस्था के पास उपलब्ध है हमलोगों का टारगेट है कि झारखंड के सभी जिलों में सभी ब्यक्ति को इसकी खुराक दिया जाय,अगर कोई हमारे संस्था के माध्यम से वितरण करना चाहे तो हमे संपर्क कर सकते है।
============================
अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय में न्यायिक कार्यों एवं निबंधन पदाधिकारी कार्यालय में निबंधन का कार्य प्रारंभ करने की मांग 

रामगढ़ । जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं महासचिव सीताराम ने संयुक्त रूप से उपायुक्त रामगढ़ को ज्ञापन देकर मांग की झारखंड उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अति आवश्यक मामलों की सुनवाई न्यायालय द्वारा की जानी है। जिसके तहत व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में अति आवश्यक मामलों की सुनवाई की जा रही है लेकिन अनुमंडल दंडाधिकारी रामगढ़ के न्यायालय में दंड प्रक्रिया संहिता के तहत अति आवश्यक मामलों के मुकदमा लंबित है जिसकी सुनवाई भी अति आवश्यक है, साथ ही झारखंड सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि राज्य में निबंधन पदाधिकारी के यहां दस्तावेज निबंधन का कार्य भी प्रारंभ किया जाए । जिसके तहत राज्य के कुछ निबंधन कार्यालय में निबंधन संबंधी कार्य प्रारंभ किए गए हैं । उन्होंने कहा की रामगढ़ जिला निबंधन अधिकारी के कार्यालय में भी निबंधन का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि यहां के आम जनों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके और  न्यायालय की कार्रवाई के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूर्णता पालन किया जाएगा साथ ही मास्क का भी उपयोग किया जाएगा।
============================
अब तक दीदी किचन के माध्यम से 5,17,971 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया

रामगढ़। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश मे लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में अब तक दाल भात केंद्रों और थाना रसोई के माध्यम से 2,53,980 लोगो को भोजन मिल चूका है एवं एनजीओ द्वारा गर्म भोजन 2,49,205 लोगो तक पंहुचा साथ ही साथ सीएसआर द्वारा गर्म भोजन का वितरण 48,037 और मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से 5,17,971 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही मुखिया, सीएसआर एवं एनजीओ के द्वारा 63,156 सूखे राशन के पैकेटों का वितरण किया गया है।
============================
अन्य राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासी नागरिको को जिला प्रशासन के वेबसाइट पर देना होगा जानकारी  

रामगढ़। अन्य राज्यों से वापस लौट रहे लोगों की जानकारी इकट्ठा करने एवं उनकी मॉनिटरिंग करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा एक गूगल फॉर्म क्रिएट किया गया है।जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति खुद के बारे में अथवा किसी अन्य व्यक्ति के बारे में जानकारी दे सकते हैं। जानकारी देने हेतु कोई भी व्यक्ति ramgarh.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
========================
लॉक डाउन के दौरान सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए आम नागरिकों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने हेतु सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम से जुड़े

www.surakshastore.com पर कराये अपनी दुकान का पंजीकरण
रामगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए नागरिकों को उनके रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार द्वारा सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न स्तर पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस कार्यक्रम के तहत आपूर्तिकर्ता को surakshastore.com वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद उन्हें अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके सुरक्षा मानक प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। इसके बाद आपूर्तिकर्ता को आपूर्ति की मंजूरी प्रदान की जाएगी। लॉक डाउन के दौरान ग्राहकों को किराना और अन्य घरेलू सामान की आवश्यकता लगातार बनी रहती है। लेकिन वे दुकानों में आने से हिचकते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि दुकान उनके घरों की तरह सुरक्षित नहीं है। सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि सभी लोगों को अपने घरों के आसपास एक ऐसा स्टोर मिल सके जो अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन करता है।

========================
कोरोना से बचाव के लिए  में कोरेनटाईन सेंटर में आर्सेनिकम अल्बम किया वितरण

रामगढ़ । राधा गोविंद यूनिवर्सिटी रामगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रविवार को होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30, कोरोना से बचाव हेतु गॉर्ड ,सफाई कर्मियों एवं डॉक्टरोंके बीच निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के हाथों किया गया। वही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने दहेज मुक्त झारखण्ड के पदाधिकारी ने सभी कोरेनटाईन सेंटर में सभी कर्मचारियों ,गॉर्ड,कार्यरत लोग को दवा वितरण कर खाने का तरीका बताया । झारखण्ड के राष्ट्रीय संथापक डॉ आनन्द कुमार शाही एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजय प्रसाद ने कहा की आर्सेनिक अल्बम 30 हमारे संस्था के पास उपलब्ध है। अगर कोई भी हमारे संस्था के माध्यम से वितरण करना चाहे तो हमे संपर्क कर सकता है। ,इस कार्यक्रम में दहेज मुक्त झारखण्ड के प्रदेश संरक्षक अन्नू सिन्हा,प्रदेश अध्यक्ष तान्या,कुणाल मोदी , डॉ पासवान, डॉ मानस सिन्हा ,रितेश रंजन, रामकिशोर सैंडल, मोहनलाल मुर्मू, पूरन यादव, कोलेश्वर बेदिया ,मदन विजया, डॉ पिंकी रानी ,डॉक्टर निशांत मोदी, डॉक्टर बी एन दुबे, डॉ भवेश कुमार ,डॉ मनोज कुमार सिन्हा, डॉ चंदन कुमार ,अमित मुंडा सफाई कर्मी ,रूपेश कुमार पारा कर्मी, बिगन बेदिया ,शंकर मांझी,अन्य उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us